क्या विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ेंगी BJP-NCP-शिवसेना? CM फेस के बारे में क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन में सीट बंटवारे पर कहा कि दोनों सहयोगी दलों का सम्मान रखा जाएगा. सबसे बड़ी पार्टी हम हैं और ये हमारे पार्टनर भी समझते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

देवेंद्र फडणवीस ने एनडीटीवी के एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में महाराष्ट्र से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए.

मुंबई:

क्या विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ेंगी BJP-NCP-शिवसेना? इस सवाल पर महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एनडीटीवी के एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव में बहुत समय है. उससे पहले हम रणनीति बनाएंगे. फेस का ऐलान करेंगे या नहीं, वो बाद में तय करेंगे. मुझे पता है कि हम लोग लोकसभा चुनाव जीतेंगे. पूरी मेहनत करेंगे. मोदीजी के काम के बलबूते पर हम चुनाव लड़ेंगे.

क्या भाजपा दावेदारी करेगी सीएम पद की?
इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब आप गठबंधन में होते हैं, तो कुछ चीजें मिलती हैं.. कुछ चीजें नहीं मिलती हैं. कुछ चीजें आपको मिलती हैं. कुछ लेनी पड़ती हैं और कुछ छोड़नी पड़ती हैं. आज का छोड़ दीजिए.. कल का क्या बताएं... उस समय की परिस्थिति के अनुसार तय होगा. आज की स्थिति भी किसी ने तय नहीं की थी. उस समय की परिस्थिति के साथ हम आगे जाएंगे. मैं इतना कह सकता है कि ये ही गठबंधन चुनाव लड़ेगा.

सीट बंटवारे से पहले उम्मीदवारों का ऐलान कैसे किया?
देवेंद्र फडणवीस ने इस सवाल पर कहा कि देखिए हम लोग साथ में बैठे. 80 फीसदी सीटों पर हम लोगों ने अपना मत बना लिया. जो सीटें भाजपा, शिवसेना, एनसीपी के हिस्से में आईं, उस पर जो पार्टी जब चाहे अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है. जिन पर चर्चा अटकी हुई है या जिन पर अभी चर्चा हो रही है, उन पर कोई ऐलान नहीं करेगा. 

आपके गठबंधन में सीटों का बंटवारा कैसे होगा?
इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभी इस गठबंधन में हम लोग विधानसभा में 115 हैं. शिवसेना 40 और अजित दादा 42-43 हैं. इस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी हम हैं. ये तो नहीं हो सकता कि हम बड़ी से छोटी बनें. ये हमारे पार्टनर भी समझते हैं. हम इतना जरूर कह सकते हैं कि दोनों सहयोगी दलों का सम्मान रखा जाएगा