'CBI ने क्यों बुलाया, मालूम नहीं?' अभिषेक बनर्जी की पत्नी बोलीं- 'कल आइए और पूछ लीजिए'

रुजिरा ने पत्र में सीबीआई अफसरों को लिखा है, "आपसे अनुरोध है कि आप अपने आने के कार्यक्रम के बारे में हमें अवगत कराएं." सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सीबीआई ने कोयला घोटाले में रविवार को दोपहर 2 बजे रुजिरा बनर्जी को समन भेजकर दोपहर तीन बजे आने को कहा था.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई (CBI) के अधिकारियों को मंगलवार की सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच घर पर आकर पूछताछ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि उन्हों नहीं मालूम कि सीबीआई ने उन्हें क्यों समन जारी किया था और क्या पूछताछ करना चाहती है?

सीबीआई ने कोयला घोटाले में रविवार को दोपहर 2 बजे रुजिरा बनर्जी को समन भेजकर दोपहर तीन बजे आने को कहा था लेकिन वो नहीं गई थीं. सीबीआई ने रुजिरा की बहन मेनका गंभीर को भी समन जारी किया है. मेनका को सोमवार को पेश होने को कहा गया है.

सीबीआई ने मुख्यमंत्री के परिजनों को ऐसे समय में पूछताछ के लिए बुलाया है, जब राज्य में विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं. आज सुबह 11 बजे सीबीआई को भेजी गई चिट्ठी में रुजिरा ने कहा है, "हालांकि, मैं इस बात से अनभिज्ञ हूं कि सीबीआई मुझे क्यों बुलाना चाहती है और क्या पूछना चाहती है,  बावजूद इसके आप कल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच, यानी 23 फरवरी, 2021 को अपनी सुविधा के अनुसार मेरे निवास पर आ सकते हैं."

क्या है कोयला घोटाला, जिसने चुनाव से पहले बंगाल की सियासत में ला दिया बड़ा उबाल - जानें, इनसाइड स्टोरी

रुजिरा ने पत्र में सीबीआई अफसरों को लिखा है, "आपसे अनुरोध है कि आप अपने आने के कार्यक्रम के बारे में हमें अवगत कराएं." सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा कोल माफियाओं से किकबैक लेने के आरोपों के बीच सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी समन जारी किया है. सीबीआई की एक टीम कल दोपहर दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर नोटिस देने पहुंची थी लेकिन वहां वह मौजूद नहीं थीं.

Advertisement

कोयला तस्करी मामले में TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को CBI ने किया तलब: सूत्र

अभिषेक बनर्जी ने कल (21 फरवरी) खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी कि उन्हें आज (21 फरवरी) दोपहर 3 बजे सीबीआई के सामने पेश होने को कहा गया था. हालांकि, वो पेश नहीं हो सकीं. मेनका गंभीर को सोमवार को पेश होने को कहा गया है.