AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी क्यों हुई, FIR में बताया है कारण

AltNews के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने कहा कि मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने अन्य मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन गिरफ्तारी दूसरे मामले में हुई है. सिन्हा ने आरोप लगाया कि अनिवार्य नोटिस नहीं दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जानें मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी क्यों हुई?
नई दिल्ली:

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को धार्मिक भावनाओं को आहत करने और वैमनस्य को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया. जहां उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

जानें क्या है मामला
-2020 में नाबालिग लड़की की पहचान उजागर करने को लेकर केस
-2020 में NCPRC की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस
-2020 के केस में दिल्ली पुलिस ने क्लीनचिट दी थी
-2020 के केस में ही पूछताछ के लिए 27 जून को बुलाया गया
-27 जून 2022- एक दूसरे मामले में हुई गिरफ्तारी
-जून 2022 : 2018 के ट्वीट पर केस दर्ज
-धारा 153 और 295 A के तहत केस दर्ज
-आरोप है कि एक ट्वीट में जुबैर ने हिन्दू देवता का मजाक उड़ाया
-मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

एफआईआर के मुताबिक ये है मामला

असल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट में मौजूद ड्यूटी ऑफिसर की शिकायत पर एफआईआर हुई है. 20 जून को ये एफआईआर हुई है. ड्यूटी ऑफिसर के मुताबिक- वो मॉनिटरिंग कर रहे थे तब उन्होंने देखा कि हनुमान भक्त जिसकी ट्विटर आईडी @balajikijai  ने मोहम्मद जुबेर का एक ट्वीट शेयर किया था जिसमे आपत्तिजनक बातें थीं. जुबैर के अकाउंट से ट्वीट किया गया था कि 2014 से पहले हनीमून होटल और 2014 के बाद हनुमान होटल और होटल के साइन बोर्ड की फोटो भी लगाई गई थी, जिसमे हनीमून होटल को हनुमान होटल फोटो में दिखाया गया था. भक्त @balajikijai ट्विटर आईडी ने ये शेयर करते हुए लिखा कि हनुमान जी की तुलना हनीमून शब्द करने से हिन्दुओं का अपमान किया गया है वो ब्रह्मचारी हैं. इस तरह के ट्वीट समाज मे नफरत पैदा करने वाले पाए गए जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आईपीसी 153A और 295 के तहत एफआईआर दर्ज की. सोमवार देर रात उसे जज के सामने पेश किया गया जहां उसकी जमानत याचिका खारिज करके उसे एक दिन की IFSO यूनिट की कस्टडी में भेज दिया गया.

Advertisement

AltNews के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा का आरोप

AltNews के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने कहा कि मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने अन्य मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन गिरफ्तारी दूसरे मामले में हुई है. सिन्हा ने आरोप लगाया कि अनिवार्य नोटिस नहीं दिया गया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें एफआईआर की कॉपी नहीं दी जा रही है.' हालांकि पुलिस ने कहा कि जुबैर इस मामले की जांच में शामिल हुए थे, मामला स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, और "पर्याप्त सबूत होने के बाद" गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में पत्रकार जुबैर गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत से दुश्मनी के साइड इफेक्ट | Operation Sindoor | NDTV India
Topics mentioned in this article