नार्वे के एक नेता ने कटक रेलवे स्टेशन की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कटक रेलवे स्टेशन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कहा है कि भारतीय रेल दिन प्रतिदिन सुधर रही है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले साल दिसंबर में ओडिशा के इस स्टेशन के पूर्वी हिस्से का उद्घाटन किया था. इस हिस्से के विकास पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. कटक रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है.
कैसे हो रहा है कटक रेलवे स्टेशन का विकास
नार्वे के पूर्व पर्यावरण मंत्री एरिक सोल्हेम ने इंडियन टेक एंड इंफ्रा (@IndianTechGuide)नाम के एक हैंडल के वीडियो को शेयर किया है. इंडियन टेक एंड इंफ्रा ने 22 दिसंबर को इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था,यह कोई हवाई अड्डा नहीं बल्कि हाल में खुला कटक का रेलवे स्टेशन है.एक साल बाद इस स्टेशन का हालत हमारा भविष्य तय करेगी. इसलिए जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें. सोल्हेम नार्वे की सरकार में 2005 से 1012 तक अंतरराष्ट्रीय विकास, पर्यावरण के मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भी काम किया है. वो नार्वे की ग्रीम पार्टी के सदस्य हैं.
ओडिशा में रेलवे की परियोजनाएं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले साल सात दिसंबर को कटक रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से (नेशनल हाईवे की तरफ) का उद्घाटन किया था. इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि लोगों की सुविधा के लिए हावड़ा-चेन्नई रूट को चार ट्रैक का किया जाएगा. कटक रेलवे स्टेशन के इस हिस्से के विकास पर 14.63 करोड़ रुपये की लागत आई है. 21 हजार 270 वर्गफुट में बनी रेलवे स्टेशन की इस इमारत में वातानुकूलित जगह शामिल है. इसके अलावा इस हिस्से में 21 सौ वर्गफुट में बना फूड कोर्ट, आधुनिक शौचालय, टिकट काउंटर, यात्री प्रतिक्षालय, एस्कलेटर और लिफ्ट लगी हुई है.
इस स्टेशन का विकास अमृत स्टेशन योजना के तहत किया गया है. पूरे कटक रेलवे स्टेशन के विकास पर 3-3 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. रेल मंत्री ने इस अवसर पर बताया था कि हाल के महीनों में नरेंद्र मोदी सरकार ने ओडिशा के लिए 20 हजार करोड़ की परियोजना मंजूर की है. राज्य में रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 73 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में चल क्या रहा! लालू ने नीतीश के लिए खोले दरवाजे, तेजस्वी ने आज ताला ही लगा दिया!