बीजेपी यूपी में क्यों लगातार सफल हो रही? डिंपल यादव ने इस सवाल पर दिया ये जवाब

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार ने देश का, प्रदेश का बंटा बिठाया है. लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं.

Advertisement
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

Lok Sabha elections 2024: ''बीजेपी झूठ की फैक्ट्री है, लोगों को बरगलाती है.. वह वोटर की भावनाओं के साथ खेलकर मेनिपुलेट करती है. लेकिन 10 साल और सात साल के कार्यकाल में वोटर अब समझ रहे हैं. महंगाई है तो सबके लिए है.. नौकरी किसी वर्ग के लिए नहीं है. किसानों के पास एमएसपी (MSP) नहीं है. लोग जागरूक हैं. डबल इंजन की सरकार ने देश का, प्रदेश का बंटा बिठाया है. लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं.'' समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने आज NDTV से खास बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह बात कही. उनसे पूछा गया था कि,  बीजेपी यूपी में क्यों सफल हो रही है? 

वोटर आपको क्यों वोट दे.. इंडिया गठबंधन को क्यों वोट दे, आप क्या बदल देंगे? इस सवाल के जवाब में डिंपल यादव ने कहा कि, ''जब आएंगे तो पता चलेगा. जो दस साल पहले का शासन है उससे कंपेयर करें, पहले राशन में चावल, आटा, तेल और चीनी मिलती थी.. अब केवल बाजरा मिल रहा है वो भी गर्मी के मौसम में. मैं समझती हूं कि वोटर जागरूक हैं. अब इन लोगों ने राशन में भी चोरी का काम किया है.''

योगी आदित्यनाथ आरोप लगाते हैं कि समाजवादी पार्टी माफियाओं की पार्टी है. इस बारे में सवाल पूछने पर डिंपल यादव ने कहा कि, ''इस तरह की हेट जो फैलाते हैं वो सही नहीं है. मौजूदा सीएम ने महिलाओं के खिलाफ कितने उग्र भाषण दिए. अगर हम यूपी के सीएम से पूछें कि रोजगार कहां हैं, भर्तियां क्यों नहीं निकाली जा रहीं, पेपर लीक क्यों होते हैं... आप ही लोग लीक करा रहे हैं, किसी को पकड़ नहीं पा रहे हैं, कितने पद खाली हैं. महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं.. सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. सरकार की विफलताएं हैं.''

Advertisement

डिंपल यादव से यह पूछने पर कि उनका सबसे बड़ा विरोधी कौन है, उन्होंने कहा- बीजेपी ही सबसे बड़ी विरोधी है. उन्होंने कहा कि, ''उनकी राजनीति से लोगों के स्वभाव और मानसिकता में फर्क आ रहा है.. वही हमारी सबसे बड़ी विरोधी है.'' 

Advertisement

सबसे अच्छे दोस्त के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, दोस्त तो सब हैं. बीजेपी का नाम लेने पर उन्होंने कहा- नहीं, बीजेपी में भी अच्छे लोग होंगे… काफी लोग अच्छे वहां भी हो सकते हैं. बीजेपी में अच्छे दोस्त का नाम पूछने पर उन्होंने कहा कि, यह कोई मायने नहीं रखता कि अच्छे दोस्त, या नो दोस्त…. अच्छे दोस्तों को अपनी पार्टी में नहीं बुलातीं क्या? वाल पर वे बोलीं, यह तो सब समय का फेरा है.

Advertisement
डिंपल यादव को खुद को इंप्रूव करना है

अपनी पार्टी के अलावा किस लीडर से प्रेरणा लेती हैं.. किसकी तरह बनना चाहेंगी? इस सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि, ''किसी की तरह नहीं बनना चाहेंगे, डिंपल यादव को खुद को इंप्रूव करना है.'' इसके लिए क्या तैयारी कर रही हैं? सवाल पर उन्होंने कहा कि, ''मैं अपनी स्पीच पर काम कर रही हूं.'' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pitru Paksha में कौए को क्यों खिलाया जाता है चावल, जानें पंडित जी से इसका महत्व | NDTV India
Topics mentioned in this article