किसान आंदोलन में प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रहे गवर्नर सत्यपाल मलिक ने क्यों की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़

किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाते रहे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने पीएम नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) की तारीफ़ की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलिक ने पत्र में लिखा कि ये आयोजन गुरुतेगबहादुर की पवित्र आत्मा का सुयोग्य सम्मान है. 
नई दिल्ली:

किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाते रहे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने पीएम नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) की तारीफ़ की है. तारीफ़ के साथ ही खुद को उनका ‘क़र्ज़दा'  तक बता डाला. संवैधानिक पद पर रहते हुए भी अक्सर अपने शब्द बाणों से मोदी सरकार को घायल करते रहें राज्यपाल सत्यपाल मलिक के इस ह्रदय परिवर्तन का कारण बना है प्रधानमंत्री का प्रकाश पर्व पर लालक़िले पर भव्य कार्यक्रम करना. सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर जी की 400वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने जिस तरह से लालक़िले पर बड़ा कार्यक्रम किया और देश को संबोधित कर इस आयोजन को नई भव्यता प्रदान की, उसकी सत्यपाल मलिक ने भूरि-भूरि प्रशंसा की.

पीएम को लिखे पत्र में मलिक ने पीएम के इस अंदाज पर न सिर्फ़ ख़ुशी ज़ाहिर की, बल्कि खुद को उनका क़र्ज़दार तक बता डाला. मलिक ने लिखा कि ये आयोजन गुरुतेगबहादुर की पवित्र आत्मा का सुयोग्य सम्मान है और इससे देश-दुनिया में सिख समुदाय के बीच सकारात्मक संदेश गया है.

ध्यान रहे कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ गाहे-बगाहे मलिक बयान देते रहे हैं.उन्होंने यहाँ तक कहा था कि सिखों को नाराज़ कर पीएम ने बहुत नुक़सान किया है।




 

Featured Video Of The Day
Haryana के Tauru ब्लॉक से शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर लें सीख | M3M Foundation | Haryana