कौन दर्द सुने, किसे दोष दें, आखिर हर बारिश में क्यों डूब जाती है दिल्ली

मौसम विभाग के मुताबिक उसके सफदरजंग केंद्र इलाके में शुक्रवार सुबह ढाई बजे से साढ़े पांच बजे के बीच 228 एमएम बारिश दर्ज की गई. अन्य केंद्रों ने भी भारी बारिश दर्ज की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में भारी बारिश का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

मानसून की पहली बारिश ने ही दिल्ली और आसपास के इलाकों को पानी-पानी कर दिया. जगह-जगह जलजमाव होने की वजह से लोगों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.सड़क पर पानी जमा होने की वजह से ट्रैफिक ठप हो गया. इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग बसों की छत पर भी चढ़े हुए नजर आए. मानसून की इस पहली बारिश ने दिल्ली में बारिश के पानी से निपटने की तैयारियों की पोल खोल दी. 

भारी बारिश से दिल्ली पानी पानी

शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश ने दिल्ली में पानी निकासी के व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया. कई जगह सड़कें पानी में डूबी नजर आईं. इस वजह से कई रास्तों पर भारी जाम की स्थिति बन गई.बारिश का असर मेट्रो सेवाओं पर भी दिखाई दिया.

पानी की वजह से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर देना पड़ा.दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा स्थगित कर दी गई. सुप्रीम कोर्ट जैसे वीआईपी इलाके में भी सड़क पर जलजमाव देखा गया.शशी थरूर, भर्तृहरी महाताब और रामगोपाल यादव जैसे वरिष्ठ सासंदों के घर में भी बारिश का पानी घुस गया. 

Advertisement

दिल्ली में शुक्रवार को कितनी बारिश हुई?

मौसम विभाग के मुताबिक उसके सफदरजंग केंद्र इलाके में शुक्रवार सुबह ढाई बजे से साढ़े पांच बजे के बीच 228 एमएम बारिश दर्ज की गई. अन्य केंद्रों ने भी भारी बारिश दर्ज की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है. दिल्ली में बारिश और बारिश के पानी से निपटने के लिए जो उपाय हैं, वो 50 मीमी बारिश के लिए पर्याप्त हैं. ऐसे में इससे ज्यादा की बारिश दिल्ली वालों के लिए मुसीबत लेकर आती है. 

Advertisement

Advertisement

दिल्ली की इस हालत के लिए दिल्ली नगर निगम को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसके पास दिल्ली के नालों और नालियों की सफाई की जिम्मेदारी है.इस बीच दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि इस बार की स्थिति पिछली बार से काफी बेहतर है.मानसून की पहली बारिश में ही सभी जगह चिन्हित हो चुकी हैं.तमाम अधिकारी जमीनी स्तर पर काम में जुटे हैं.जहां भी पानी भरा हुआ है,वहां काम जारी है.दिल्ली की जनता को आज के बाद ऐसी स्थिति फिर नहीं मिलेगी.

Advertisement

क्या कर रही है दिल्ली सरकार

वहीं दिल्ली के शहर विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में भारी बारिश हुई है.उन्होंने कहा कि मौसम रिपोर्ट के मुताबिक 1936 के बाद जून के महीने में इतनी बारिश कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा है कि शुक्रवार दोपहर दो बजे मंत्रियों की बैठक होगी.

इसमें पीडब्लूडी मंत्री होंगे,एमसीडी और पीडब्लूडी के लोग होंगे और हम अन्य एजेंसियों से भी बात करेंगे कि क्या किया जा सकता है ताकि आगे कोई नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए युद्ध स्तर पर कुछ व्यवस्था की जानी चाहिए. मुझे लगता है कि दो बजे की बैठक कई दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. 

दिल्ली में कितने नाले हैं

दिल्ली नगर निगम के मुताबिक उसके अधीन चार फीट से ऊपर के 713 नाले हैं. वहीं चार फीट से नीचे के भी 21 नाले हैं. इन नालों की सफाई दो चरणों में होती है.पहला चरण मानसून से पहले पूरा किया जाता है और दूसरे चरण की सफाई मानसून खत्म होने के बाद होती है.कुछ दिन पहले नगर निगम ने दावा किया था कि पहले चरणें में चार फीट से ऊपर के नालों की सफाई का काम करीब 93 फीसद पूरा हो चुका है.वहीं चार फुट से कम के नालों की सफाई भी 85 फीसद तक हो चुकी है.ऐसे में सवाल यह है कि अगर नालों की सफाई को पूरा हो गया था तो दिल्ली पानी-पानी कैसे हुई. कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि नालों की साफ-सफाई केवल कागजों पर ही हुईृ, क्योंकि अगर सफाई हुई होती तो सड़कों पर पानी नहीं लगना चाहिए था. 

वहीं लुटियंस जोन में पानी की निकासी का काम नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के जिम्मे है. लेकिन जिस तरह से लुटियंस जोन के बंगलों में पानी घुसा उससे लगता है कि एनडीएमसी ने अपना काम जिम्मेदारी से नहीं किया है. दिल्ली में नालों की सफाई न होने ही जलजमाव की समस्या पेश आती है. 

ये भी पढ़ें: सपा नेता के बंगले के बाहर बारिश का पानी, स्टाफ की गोद में कार तक पहुंचे, देखें VIDEO
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article