Maharashtra Jharkhand चुनावों की घोषणा करते समय EC ने J&K-हरियाणा का क्यों किया जिक्र?

Maharashtra Election Date 2024: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. मगर शहरी मतदाताओं को लेकर निराशा भी जाहिर कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Maharashtra Jharkhand Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी. झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र में एक ही चरण में सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों की मतगणना 23 नवंबर को होगी. इस घोषणा को करते हुए चुनाव आयोग का दर्द भी छलका. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंवर को होगा मतदान, 23 को होगी मतगणना, जानिए हर अपडेट

चुनाव आयुक्त ने जम्मू कश्मीर चुनाव के मतदान का हवाला देते हुए कहा कि उस चुनाव में डोडा में 72 पर्सेंट, रियासी में 74 फीसदी, पुंछ में भी 74 फीसदी और राजौरी में 71 फीसदी लोगों ने मतदान किया.जब वे 70 प्लस फीसदी मतदान कर सकते हैं, तो कोलाबा भी 40 प्लस जा सकता है. उन्होंने 2024  के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए का कि बस्तर में 69 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. कई राज्यों के मुश्किल इलाकों में भी जबर्दस्त वोटिंग हुई थी.हमारी कोशिश है कि इस बार शहरी इलाकों के लोग भी वोट करने के लिए बाहर आएं.

झारखंड विधानसभा चुनाव का 13 और 20 नवंबर को 2 चरणों में होगा मतदान, यहां जानिए हर अपडेट 

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान फरीदाबाद और गुड़गांव के पॉश इलाकों में बूथ बनाए गए थे, लेकिन वहां महज 20 पर्सेंट वोटिंग हुई.यह बताता है कि शहरी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में उतने जागरूक नहीं हैं, जितने ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता. चुनाव आयोग ने अपील करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के शहरी क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddique Murder Case: Patiala Jail में गुरमैल से मिला था Zasheen, Punjab के रास्ते विदेश से आए Weapons