"आखिर गांधी परिवार चुप क्यों...": राजस्‍थान-बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्‍याचार पर बोले अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में महिला मुख्यमंत्री हैं, उसके बावजूद भी महिलाओं के साथ घटनाएं हुई हैं, ये बेहद शर्मनाक है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बंगाल में महिला CM हैं उसके बावजूद भी महिलाओं के साथ घटनाएं हुई हैं, ये बेहद शर्मनाक : अनुराग ठाकुर
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर का कहना है कि पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कोई विपक्षी नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है. सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी सभी मूक दर्शक बने हुए हैं. अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में महिला के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर आवाज उठाने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री के नाक के तले अगर बहन-बेटियों के कपड़े उतारे जाते हैं, और इसे झूठी घटना बताई जाए, तो ये शर्मनाक है.  

अनुराग ठाकुर ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा, "देश के कुछ राज्‍यों में महिलाओं के प्रति अत्‍याचार और दुष्‍कर्म की जो घटनाएं बढ़ीं, वे दुर्भाग्‍यपूर्ण और चिंताजनक हैं. क्‍योंकि कानून व्‍यवस्‍था राज्‍य की जिम्‍मेदारी है. लेकिन बहुत से राज्‍यों में देखा गया कि महिलाओं के खिलाफ अत्‍याचार होने के बावजूद उचित कदम नहीं उठाए गए हैं. ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं. लेकिन कुछ लोग राजनीतिक चश्‍मे से ही सभी चीजों को देखते हैं. एक ओर नारी अस्मिता बिहार में तार-तार है, और नीतीश कुमार और तेजस्‍वी के चश्‍मे से बिहार में बहार ही बहार है. वहां बेगूसराय में जो घटना हुई, वो जगजाहिर है, लेकिन मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री इसके बारे में एक शब्‍द भी बोलने को तैयार नहीं हैं. इससे पता चलता है कि बिहार में न सिर्फ महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, बल्कि अपराधियों को संरक्षण भी दिया जा रहा है." 

Advertisement

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "एक राज्‍य राजस्‍थान, जो टूरिज्‍म की दृष्टि से बेहद महत्‍वपूर्ण है. यहां बहुत टूरिस्‍ट आते हैं, लेकिन पिछले पांच वर्षों में राजस्‍थान कहां पहुंच गया है...? वहां महिलाओं के खिलाफ कितनी घटनाएं अपराध और अत्‍याचार की हुई हैं. एक शांत और सुरक्षित राज्‍य पिछले पांच वर्षों में महिला अपराध के मामले में नंबर वन बन गया है. एक लाख नौ हजार महिला अपराध की घटनाएं पिछले चार वर्षों में हुई हैं. 33 हजार दुष्‍कर्म की घटनाएं राजस्‍थान में हुई हैं. देशभर की 22 प्रतिशत महिलाओं से दुष्‍कर्म की घटनाएं राजस्‍थान में हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍यों से कहा था कि महिलाओं पर होने वाले अत्‍याचार के मामलों में कड़े कदम उठाएं. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने  सोनिया गांधी व राहुल गांधी के आदेश का पालन करते हुए कड़े कदम उठाएं और अपने मंत्री (राजेंद्र गुढ़ा) को ही बर्खास्‍त कर दिया. बर्खास्‍त इसलिए किया, क्‍योंकि राजेंद्र गूढ़ा जी ने राजस्‍थान के हालात पर चिंता व्‍यक्‍त की है. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- प्रदेश में सीएम का इकबाल खत्‍म हो गया है. राजस्‍थान में अराजकता का माहौल है. क्‍या इस पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे कोई जवाब नहीं देंगे?"       

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में महिला मुख्यमंत्री हैं, उसके बावजूद भी महिलाओं के साथ घटनाएं हुई हैं, ये बेहद शर्मनाक है. हावड़ा में इंसानियत शर्मसार हुई है. लेकिन सबके होंठ सिले हुए हैं. हावड़ा में पंचायत चुनाव के दिन टीएमसी के गुंडों में महिला को निर्वस्‍त्र कर घुमाया, प्रत्‍याशी को पीटा गया. इतना ही नहीं बंगाल के मालदा का जो वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो महिलाओं को पीट-पीटकर अर्द्धनग्‍न किया गया और घुमाया गया, अब कहां हैं ममता बनर्जी...? बंगाल, बिहार, राजस्‍थान सभी जगह महिलाओं के साथ अत्‍याचार हो रहे हैं, लेकिन सभी मूक दर्शक बनकर बैठे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Banega Swasth India: Biodiversity और जानवरों की सुरक्षा कितनी जरूरी? Ayuhsmann और Bhumi Pednekar ने बताया