किसका चक्रव्यूह? : राहुल गांधी ने कहा - ED का खुली बाहों से इंतजार, बीजेपी ने कहा- क्या किया जो कर रहे इंतजार?

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया, कहा - ईडी एक छापे की तैयारी कर रही है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी.
नई दिल्ली:

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चक्रव्यूह वाले बयान पर हंगामा लगातार जारी है. राहुल गांधी ने एक पोस्ट में दावा किया कि सरकार उनके खिलाफ ईडी के छापे की तैयारी कर रही है. बीजेपी ने इसे वायनाड घटना से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया. 

केरल में वायनाड की घटना के बाद वहां पहुंचे राहुल गांधी ने रात 1.52 बजे पोस्ट में लिखा - ''साफ तौर पर मेरे चक्रव्यूह वाले भाषण को टू इन वन ने पसंद नहीं किया. ईडी सूत्रों ने मुझे बताया है कि एक छापे की तैयारी हो रही है. ईडी का मैं बांहें पसारे इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्किट मेरी तरफ से.''  

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि, ''पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक बहादुर नौजवान देश के किसानों, मजदूरों की समस्याओं को उठा रहा है, नौजवानों की समस्याओं को उठा रहा है. बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ बोल रहा है. जो चक्रव्यूह बनाया गया है, वह तोड़कर निकल जाएगा. डर लग रहा है न उससे, तो ईडी की रेड कराओगे? राहुल गांधी ने कहा है कि हम खुली बाहों से इंतजार करेंगे.''      

हालांकि राहुल गांधी ने यह नहीं बताया कि वे किस मामले की बात कर रहे हैं. इस बात का भी खुलासा नहीं किया कि पहले से चल रहा कोई मामला है या कोई नया मामला? पहले से चल रहे नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को जमानत मिली हुई है.

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और गौरव गोगोई ने इस मुद्दे पर लोकसभा में तुरंत चर्चा करवाए जाने की मांग को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया जिसे लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया.

''बीजेपी की पुरानी आदत बदली नहीं''

सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि, ''हम सारे लोगों को जानते हैं, 10 साल से मोदी सरकार और अमित शाह जी ने ईडी, सीबीआई और आईटी का लगातार प्रयोग करते हैं. वे लोग अनाप-शनाप केस अपोजीशन के नेताओं पर डालते हैं. इस बार लोगों ने मोदी और अमित शाह को उनकी जगह दिखाई. उन्हें 330 से 240 पर पहुंचाया. जेडीयू और टीडीपी के साथ एलायंस करके वे सरकार बना पाए. उनकी एलायंस पार्टनर के साथ सरकार चल रही है, लेकिन उनकी पुरानी आदत बदली नहीं है.''   

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और राहुल गांधी के बीच संसद के भीतर वार-पलटवार का दौर चल रहा है. मामला चाहे जाति जनगणना का हो, राहुल गांधी की जाति पूछने का हो, या फिर वायनाड की घटना... दोनों एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. बीजेपी ने कल ही कहा था कि वायनाड की घटना राहुल गांधी की भी विफलता है. अब बीजेपी कह रही है कि इस विफलता से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी ऐसी बातें कह रहे हैं.

''ईडी तो चोर पर रेड करती है!''

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि, ''अपने मुंह मियां मिट्ठू.. ईडी तो चोर पर रेड करती है न..भ्रष्टाचारी पर रेड करती है..यदि उन्हें लगता है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो ईडी रेड करेगी. लेकिन यदि उन्होंने भ्रष्टाचार नहं किया है तो ईडी किस बात के लिए रेड करेगी? कारण यह है कि वायनाड में कांग्रेस के कार्यकर्ता फेल हो गए हैं, कांग्रेस फेल हो गई है. उसकी नीतियां फेल हो गई हैं. इंडी गठबंधन की सरकार है.'' 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''देश का दुर्भाग्य है, जो राहुल गांधी संवैधानिक पद पर एलओपी हैं, सदन चल रहा है, सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं, सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम किए हैं. उन्हें चुनौती देता हूं, कि वे बताएं कि किस अधिकारी ने उन्हें फोन किया है. वे शर्मिंदा हैं, दुनिया से जात पूछते, अपनी जात बताने से भाग रहे हैं. उनसे बड़ा झूठा एलओपी आज तक कोई नहीं हुआ.''         

इंडिया गठबंधन को एकजुट रखने की कोशिश

राजनीतिक गलियारों में यह भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी यह दावा करके इंडिया गठबंधन को एकजुट रखने की भी कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल समेत इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं पर ईडी की जांच पहले से ही चल रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा. उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए  दावा किया था कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मबजूती प्रदान की गई है. 

राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘‘हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने फंसाकर मारा था...चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह', जो कमल के फूल के आकार का होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है.'' उन्होंने दावा किया, ‘‘अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने मारा था उनके नाम द्रोणाचार्य, कर्ण, अश्वत्थामा, कृपाचार्य, कृतवर्मा और शकुनी हैं. आज भी चक्रव्यूह रचने वाले छह लोग हैं.''

Advertisement

राहुल गांधी ने दावा किया था कि, ‘‘21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है... जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा था कि ‘इंडिया' गठबंधन इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री
Topics mentioned in this article