चरणजीत चन्‍नी या नवजोत सिद्धू? पंजाब में कौन होगा कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार; सोनिया गांधी ने की चर्चा

पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसका फ़ैसला करने के लिए कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राय मांगी है. बताया जा रहा है कि ये प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है और अगले एक दो दिन कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिद्धू और सिंह चन्नी की बीच बढ़ रही प्रतिद्वंद्विता को लेकर कांग्रेस दुविधा की स्‍थ‍िति में है
नई दिल्‍ली:

पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसका फ़ैसला करने के लिए कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राय मांगी है. बताया जा रहा है कि ये प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है और अगले एक दो दिन कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर सकती है. इस बीच चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को कांग्रेस ने दूसरी सीट से भी उम्मीदवार बना दिया है. पंजाब के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में चन्नी को मालवा इलाके की भदौर सीट से भी उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले चन्नी के चमकौर सीट से चुनाव लड़ने का एलान हो चुका है. अगले महीने होने वाले पंजाब चुनावों के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा - मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी या राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)? सूत्रों ने NDTV को बताया कि इस सवाल का जवाब इस सप्ताह मिल सकता है क्‍योंकि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के नेतृत्‍व में इस पर चर्चा जारी है.

नवजोत सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी की बीच बढ़ रही प्रतिद्वंद्विता को लेकर कांग्रेस दुविधा की स्‍थ‍िति में है. पार्टी को डर था कहीं पंजाब चुनाव में उसके अभियान को नुकसान न पहुंचे. इसी आशंका को देखते हुए राहुल गांधी ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि पार्टी जल्द ही एक मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेगी. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते, केवल एक ही कर सकता है.

राहुल गांधी ने गुरुवार को जालंधर में कहा था, ''हम जल्द से जल्द मुख्यमंत्री उम्मीदवार की आपकी मांग को पूरा करेंगे. आम तौर पर, हम मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करते हैं, लेकिन अगर कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं, तो हम एक चेहरे का भी चयन करेंगे. लेकिन इसके लिए हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से परामर्श करेंगे. वे फैसला करेंगे.''

Advertisement

पंजाब की सत्ताधारी पार्टी ने इससे पहले कहा था कि सीएम उम्‍मीदवार का फैसला 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद ही लिया जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस नेता के ऐलान से पहले, चन्‍नी और सिद्धू दोनों ने कहा था कि वे इस पद के लिए लालायित नहीं होंगे या पार्टी की अवहेलना नहीं करेंगे.

Advertisement

नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी को "आश्वासन" दिया कि वह उनके फैसले को स्वीकार करेंगे, चाहे कुछ भी हो, और मुख्यमंत्री चन्नी ने नाटकीय रूप से हाथ जोड़कर अपील की कि "अरविंद केजरीवाल जैसे बाहरी लोगों को यह कहने का मौका न दें कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह है."

Advertisement

चन्नी ने सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, जब कांग्रेस ने सिद्धू के कट्टर प्रतिद्वंद्वी कैप्टन अमरिंदर सिंह को बर्खास्त कर दिया था.

लेकिन नए मुख्यमंत्री के साथ सिद्धू के संबंध सहज नहीं रहे हैं क्योंकि दोनों में से कोई भी शीर्ष पद की लालसा छोड़ने को तैयार नहीं है.

पंजाब में अगले महीने चार अन्य राज्यों के साथ मतदान होगा और परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

पंजाब के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, दो जगह से चुनाव लड़ेंगे सीएम चन्नी

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron