अपनी अथक मेहनत से करोड़ों का एम्पायर खड़ा करने वाले रामोजी राव कौन थे ? जानें उनके बारे में सबकुछ

रामोजी राव को सांस लेने में परेशानी के कारण पांच जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह चार बजकर 50 मिनट पर उनका निधन हो गया. राव के पार्थिव शरीर को शहर के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसें लीं, जहां उनका इलाज चल रहा था.
नई दिल्ली:

ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव (Ramoji Rao Biography) का हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 साल के थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका निधन सुबह 4.50 बजे हुआ है. रामोजी राव सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाले तेलुगु डेली 'ईनाडु', 'ईटीवी' चैनल ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक थे. तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ रामोजी राव का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है.

आखिर कौन थे रामोजी राव

रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ था. उनके माता-पिता, वेंकट सुब्बाराव और वेंकट सुब्बाम्मा ने उनके दादा की याद में उनका नाम रामय्या रखा था. हालांकि उन्होंने बाद में नाम बदलकर “रामोजी” कर लिया. राव ने गुडीवाड़ा म्युनिसिपल हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. जिसके बाद गुडीवाड़ा कॉलेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त की.

रामोजी राव की जीवनी (Ramoji Rao Biography)

नामचेरुकुरी रामोजी राव
जन्म स्थान16 नवंबर 1936- पेदापरुपुडी, आंध्र प्रदेश
माता-पिता का नामवेंकट सुब्बाराव और वेंकट सुब्बाम्मा
पत्नी का नामरमा देवी
पुरस्कारपद्म विभूषण
निधन8 जून 2024, तेलंगाना

रामोजी राव का करियर (Ramoji Rao Career)

साधारण परिवार में जन्मे रामोजी राव ने असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने दिल्ली में एक विज्ञापन एजेंसी के लिए एक कलाकार के रूप में काम करते हुए अपना करियर शुरू किया. 10 अगस्त, 1974 को राव ने विशाखापत्तनम में तेलुगु दैनिक ईनाडु की स्थापना की. इस अख़बार ने तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की और चार साल में एक प्रमुख प्रकाशन बन गया. यह इस साल अगस्त में अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगा.

बनाया दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो 

उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना की और टेलीविजन चैनलों के ईटीवी नेटवर्क का भी नेतृत्व किया. राव मार्गदर्शी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के अध्यक्ष भी थे और मार्गदर्शी चिट फंड, प्रिया फ़ूड्स और कलंजलि सहित विभिन्न व्यवसायों की देखरेख करते थे.

राव को 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

रामोजी राव का निधन

पद्म विभूषण से सम्मानित ईनाडू मीडिया समूह के चेयरमैन और रामोजी राव फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार तड़के निधन हो गया. उन्होंने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में अंतिम सांसें लीं, जहां उनका इलाज चल रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई गणमान्य लोगों ने रामोजी राव के निधन पर संवेदना प्रकट की है.

Video : Elon Musk ने PM Modi को बधाई देते हुए कहा- भारत में काम का बेसब्री से इंतजार

Advertisement
Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots