WHO ने Covaxin की सप्लाई पर लगाई रोक, दी ये वजह; Bharat Biotech ने जारी किया बयान

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सीन (Covaxin) की सप्लाई पर रोक लगा दी है. इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वो वैक्सीन के प्रोडक्शन को कम करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोवैक्सीन की सप्लाई पर लगी रोक
नई दिल्ली:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत बायोटेक के कोविड टीके कोवैक्सीन (Covaxin) की सप्लाई पर रोक लगा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित COVID-19 कोवैक्सीन की संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के माध्यम से सप्लाई पर रोक लगाई है. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शनिवार को कहा कि उसने भारत के भारत बायोटेक द्वारा निर्मित COVID-19 वैक्सीन Covaxin की संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के माध्यम से आपूर्ति को निलंबित कर दिया है, ताकि निर्माता सुविधाओं को अपग्रेड करने और निरीक्षण में पाई गई खामियां दूर कर सके.

डब्ल्यूएचओ ने बयान के अनुसार वैक्सीन प्राप्त करने वाले देशों से उचित कार्रवाई करने के लिए कहा, लेकिन यह नहीं बताया कि कैसी कार्रवाई की जाएगी. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि टीका प्रभावी है और कोई इसकी सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन निलंबन के परिणामस्वरूप कोवैक्सिन की आपूर्ति बाधित होगी. ये निलंबन 14 से 22 मार्च तक डब्ल्यूएचओ पोस्ट इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (ईयूएल) निरीक्षण के परिणामों के जवाब में लिया गया है.

ये भी पढ़ें: “AAP सिर्फ माहौल बनाती है”: केजरीवाल पर तंज कसते हुए बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने आज एक बयान में कहा कि "कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन की प्रभावकारिता और सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है". समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत बायोटेक ने बयान में कहा, "कोवैक्सिन लगवाने वाले लाखों लोगों के लिए जारी किए गए वैक्सीन प्रमाण पत्र अभी भी मान्य हैं क्योंकि वैक्सीन की प्रभावकारिता और सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

VIDEO: Petrol Disel Price : आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, बढ़ती कीमतों पर जनता ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: CM Yogi ने किया हवाई सर्वेक्षण | Chhattisgarh में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया ढेर