कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के परिवार के मालिकाना हक वाली ओडिशा स्थित डिस्टिलरी से आयकर विभाग के छापे में 353.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज़ कसा है. गौरतलब है कि यह बरामदगी अभूतपूर्व है, और भारत में अब तक किसी भी जांच एजेंसी द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "भारत में 'पैसों की लूट' से जुड़ी कहानियों की ज़रूरत ही किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी मौजूद है, जिसकी लूट 70 सालों से मशहूर है, और अब भी जारी है..."
BJP ने X पर एक स्पूफ़ वीडियो (Spoof Video) शेयर किया था, और कांग्रेस का उपहास करते हुए शीर्षक दिया था, "कांग्रेस पेश करती है पैसों की लूट..." (Congress presents the 𝐌𝐎𝐍𝐄𝐘 𝐇𝐄𝐈𝐒𝐓!). स्पूफ़ में ओटीटी चैनल Netflix द्वारा निर्मित 'मनी हाइस्ट' (Money Heist) का ओरिजिनल बैकग्राउंड म्यूज़िक चल रहा है, लेकिन तस्वीरें कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिसर से बरामद नकदी की हैं. इस वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस सांसद की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं.
सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के धनबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स के 43वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस घटना का ज़िक्र किया था और कहा था, "मैं आप सभी (विद्यार्थियों) से आग्रह करता हूं... आइए, ऐसी मशीन का आविष्कार करें, जो तेज़ गति से करेंसी नोटों को गिन सके..."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं कांग्रेस की चुप्पी समझता हूं, क्योंकि भ्रष्टाचार उनका स्वभाव है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) और समाजवादी पार्टी (SP) सभी चुप बैठे हैं... अब मुझे समझ आया कि PM नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ अभियान क्यों चलाया गया कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है... यह इसलिए चलाया गया, क्योंकि उनके मन में डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सारे राज़ उजागर हो जाएंगे..."
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं... कांग्रेस करप्शन (भ्रष्टाचार), कमीशन और क्रिमिनलाइज़ेशन (अपराधीकरण) के लिए ही जानी जाती है... भ्रष्टाचार और कदाचार ही कांग्रेस की रीति और नीति है...'' उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस सांसद से जुड़े विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा जब्त किया गया 'काला धन' दरअसल 'इस शख्स के भ्रष्टाचार' का छोटा-सा हिस्सा है.