"कौन जानता है, यह मुझे कहां ले जाएगा..." : तृणमूल सांसद ने चाय बनाने का वीडियो पोस्ट कर लिखा

एमपी महुआ मोइत्रा अपनी पार्टी के नए जनसंपर्क अभियान 'दीदिर सुरक्षा कवच' (दीदी की सुरक्षा कवच) के लिए कृष्णानगर में अपने स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र में थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल वीडियो कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र का है.
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय बनाते हुए वीडियो साझा किया. वायरल वीडियो कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र का है.
इसमें, तृणमूल सांसद को एक बर्तन में चीनी मिलाते हुए देखा जा सकता है, वहीं इस दौरान उनके चारों ओर भीड़ जमा हो गई है.

तृणमूल सांसद ने चाय बनाते वीडियो पोस्ट कर लिखा, "चाय बनाने में हाथ आजमाया... कौन जानता है कि यह मुझे कहां ले जाए"

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विचार व्यक्त किया कि तृणमूल नेता का कैप्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में है, जिन्हें अक्सर "चायवाला" कहा जाता है.

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, "देश के लिए एक चायवाला ही काफी है. पता नहीं क्या देश अब एक चायवाली और कंधे पर पड़ने वाले असर को समायोजित कर सकता है."

एक अन्य ने लिखा, "महुआ मैडम भारत की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैं."

तृणमूल सांसद अपनी पार्टी के नए जनसंपर्क अभियान 'दीदिर सुरक्षा कवच' (दीदी की सुरक्षा कवच) के लिए कृष्णानगर में अपने स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र में थीं. अभियान का लक्ष्य इस साल ग्रामीण चुनावों से पहले 11 जनवरी से शुरू होने वाले इस अभियान में 60 दिनों में राज्य के लगभग 10 करोड़ लोगों तक पहुंचना है.

Featured Video Of The Day
Delhi News: AAP ने दिल्ली की CM पर क्या कह कर चौंका दिया? | Yamuna Pollution | Top News
Topics mentioned in this article