उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के चकिया इलाके में जफर अहमद के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. जफर के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. प्रयागराज प्रशासन का कहना है कि घर का नक्शा पास नहीं कराया गया और इसे अवैध रूप से बनाया गया है. उसके घर से बंदुकें और तलवारें भी बरामद हुई हैं.
जफर, बाहुबली अतीक अहमद का बेहद करीबी और आर्थिक रूप से काफी मजबूत है. बताया जाता है कि उसकी इसी सफेद कोठी में उमेश पाल के हत्यारे रुके थे. जफर के घर पर ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी. जफर के घर पर ही 2021 से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके बच्चे रहते थे.
इसी घर में शाइस्ता और उमेश पाल के हत्यारों की मीटिंग हुई थी. यहां से थोड़ी दूर पर ही अतीक का घर है. बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम, नफीज, अरमान, सदाकत और गुलाम के घर भी गिराए जा सकते हैं
पिछले शुक्रवार को धूमनगंज थाना अंतर्गत जयतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का एक अभियुक्त अरबाज मारा गया. इस मुठभेड़ में धूमनगंज के थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए, जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल में हो रहा है.