शशि थरूर को छठ पूजा का टीका लगाने और प्रसाद देने वाली ये महिला कौन हैं, जानें बिहार कनेक्शन

छठ पूजा के मौके पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी छठी मईया का आशीर्वाद मिला. उनके आवास पर अपनी बेटी के साथ पहुंची एक महिला ने उनको छठ पूजा का प्रसाद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शशि थरूर को मिला छठी मईया का आशीर्वाद
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर छठ पूजा के दौरान तिलक लगाते हुए एक महिला के साथ फोटो साझा की.
  • तिलक लगाने वाली महिला शशि थरूर के ड्राइवर की पत्नी हैं. वह अपनी बेटी के साथ छठ का प्रसाद लेकर वहां पहुंचीं.
  • शशि थरूर ने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए अपने ड्राइवर के परिवार के साथ तस्वीर शेयर की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

छठ महापर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया. क्या बिहार और क्या दिल्ली-एनसीआर, सभी जगहें श्रद्धा और भक्ति के भाव में डूबी नजर आईं. सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के साथ ही मंगलवार को चार दिन से चल रहे छठ पर्व का खुशी-खुशी समापन हो गया. बिहार के छठ महापर्व के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान दक्षिण से आने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खींचा. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें छठ वाला सिंदूर लगाए एक महिला उनको तिलक लगा रही है. महिला के साथ एक लड़की भी मौजूद है. इस तस्वीर के देखने के बाद सभी के मन में ये सवाल जरूर है कि आखिर ये महिला है कौन.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह से चिराग पासवान तक, किसने कैसे मनाया छठ का त्योहार, देखें 10 वीडियो

शशि थरूर को किसने लगाया छठ पूजा का तिलक

बता दें कि शशि थरूर को तिलक लगा रही यह महिला कांग्रेस सांसद के ड्राइवर की पत्नी है. दरअसल शरूर के ड्राइवर बिहारी हैं. छठ पूजा के मौके पर उनकी पत्नी ने पूजा का तिलक लगाकर कांग्रेस सांसद तक छठी मईया का आशीर्वाद पहुंचाया. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस सांसद को छठ पूजा का प्रसाद भी दिया. शशि थरूर ने खुद ये बात सोशल मीडिया पर बताई है.

शशि थरूर को किसने दिया छठ पूजा का प्रसाद?

अपने पोस्ट में शशि शरूर ने लिखा, "सभी को छठपूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! मेरे बिहारी ड्राइवर का परिवार मेरी सुबह की चाय के साथ प्रसाद और आशीर्वाद लेकर आया." उनके इस पोस्ट से पता चला कि उनको छठ पूजा का तिलक लगा रही महिला बिहार के आने वाले उनके ड्राइवर की पत्नी है, जो अपनी बेटी के साथ कांग्रेस सांसद को छठ पूजा का प्रसाद देने पहुंची थी. इस दौरान महिला ने थरूर को पूजा का तिलक लगाया और प्रसाद दिया. तीनों ने एक साथ कैमरे में पोज भी दिए.

Featured Video Of The Day
UP News: संभल में 28 करोड़ की सरकारी ज़मीन पर चला बुलडोजर | Sambhal Bulldozer Action | NDTV India