जानें कौन हैं BJP सांसद सुरेश गोपी, जो राज्यसभा में नजर आए अनोखी शर्ट में

सुरेश गोपी का जन्‍म 1958 में केरल के अलप्‍पुझा में हुआ था. जूलॉजी में बैचलर डिग्री के बाद गोपी ने इंग्लिश लिटरेचर में एमए की डिग्री हासिल की है.अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट से 74,686 मतों के अंतर से लोकसभा चुनाव जीत था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुरेश गोपी अक्टूबर 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री और मलयालम फिल्म सुपरस्टार सुरेश गोपी आज राज्यसभा में एक अनोखी शर्ट पहनकर पहुंचे. उनकी सफेद रंग की शर्ट के एक हिस्से पर भगवान कृष्ण की तस्वीर बनी हुई थी. जब वो राज्यसभा में आए तो हर किसी की नजरें उनकी शर्ट टिक गई. सुरेश गोपी पहले ऐसे बीजेपी नेता हैं जिन्होंने केरल से लोकसभा सीट जीती है. उन्होंने त्रिशूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. सुरेश गोपी एक भारतीय अभिनेता, गायक, टेलीविजन प्रेसेंटर और राजनीतिज्ञ हैं. जो वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री और जून 2024 से पर्यटन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

कौन हैं BJP सांसद सुरेश गोपी

  • सुरेश गोपी अक्टूबर 2016 में भाजपा में शामिल हो गए थे.
  • गोपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर से हार का सामना करना पड़ा था.
  • उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में भी हार झेलनी पड़ी थी. 
  • सुरेश गोपी केरल के अलप्पुजा के रहने वाले हैं. 
  • उन्होंने एक बाल कलाकर के तौर पर फिल्ली जगत में एंट्री की थी. 
  • कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. 
  • गोपी साइंस ग्रेजुएट हैं
  • उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री ली है. 
  •  1998 में आई फिल्‍म कलियाट्टम के लिए उन्‍हें बेस्‍ट एक्‍टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. 
  • उन्‍होंने एक लंबे वक्‍त तक टीवी शो भी होस्‍ट किया है.  

हाल ही में लोकसभा चुनाव में गोपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वी एस सुनील कुमार को रोमांचक मुकाबले में हराया था. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गोपी को 4,12,338 वोट मिले, जबकि कुमार को 3,37,652 मत मिले थे.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन 3,28,124 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 

Featured Video Of The Day
One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक आज | Pranab Mukherjee के Memorial को केंद्र की मंजूरी