कौन है गैंगस्टर रवि काना और कैसे बना स्क्रैप माफिया? अब तक 120 करोड़ की संपत्ति कुर्क

स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. कुछ दिनों पहले ही नोएडा पुलिस ने जानकारी दी थी कि उसने गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके सहयोगी की 120 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2 माह में गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

स्क्रैप माफिया रवि काना पर नोएडा पुलिस शिकंजा कस रही है. सूत्रों के मुताबिक रवि काना को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में लिया है. नोएडा पुलिस काफी समय से थाईलैंड पुलिस के संपर्क में थी. रवि काना से जुड़ी हुई तमाम जानकारी नोएडा पुलिस ने थाईलैंड पुलिस को दी थी. रवि काना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. कुछ दिनों पहले ही नोएडा पुलिस ने जानकारी दी थी कि उसने गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके सहयोगी की 120 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. 

अब नोएडा पुलिस की एक टीम जल्द ही थाईलैंड जाएगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर वापस लाने की कोशिश की जाएगी. रवि काना की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है. फरार होने के बाद से ही रवि काना को पुलिस लगातार तलाश रही थी. जिसके चलते कई जगहों पर दबिश दी गई.

कैसे स्क्रैप माफिया बना रवि काना?

साल 2014 में भाई की हत्या के बाद पूरे गैंग की कमान रवि ने अपने हाथों में ली. जिसके बाद उसने कई बड़े स्क्रैप कारोबारियों का धंधा बंद करा दिया और उनका माल अपने यहां ले आया. यहां तक की जबरन वसूली का काम भी कर रहा था. रास्ते में जो ट्रक माल लेकर निकलते थे, उन्हें भी रोककर अपने यहां ले आता था. बताया तो ये भी जा रहा है कि कई पुलिसकर्मी भी रवि काना का साथ दे रहे थे. जिस वजह से उसे पकड़ना मुश्किल हो गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में लगभग एक दर्जन वाहन, बैंक खाते और अचल संपत्ति शामिल हैं. पिछले दो माह में गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कथित तौर पर स्क्रैप का व्यापार करता है और ठेके हासिल करने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि का इस्तेमाल करता है. रवि सामूहिक बलात्कार के मामले में भी आरोपी है.

ये भी पढ़ें : "BJP को वोट दें, ममता बनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे": बंगाल में बोले अमित शाह

ये भी पढ़ें : नूडल्स के पैकेट में हीरे और अंडरगारमेंट्स में सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 6.46 करोड़ का माल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article