बद्रीनाथ और केदारनाथ में 1 नवंबर को क्यों मनाई जा रही दिवाली?

Uttarakhand Diwali: उत्तराखंड सरकार ने पहले 1 नवंबर को दिवाली का अवकाश घोषित किया था. लेकिन उसमें संशोधन कर अवकाश 31 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया है. लेकिन बद्रीनाथ और केदारनाथ में 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उत्तराखंड में 31 अक्टूबर को दिवाली की सरकारी छुट्टी.
देहरादून:

देशभर में दीपों का त्योहार दीपावली 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand Diwali) के बद्रीनाथ और केदारनाथ में दीवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी. दिवाली का पर्व 1 नवंबर को मनाए जाने को लेकर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा, " धर्माधिकारी श्री बद्रीनाथ मंदिर के मुताबिक, 1 नवंबर 2024 को संपूर्ण उत्तराखंड में दीवाली मनाया जाना तय किया है. लक्ष्मीपूजन अमावस्याकाल में किया जाएगा."

उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में एक नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी.  इसके अलावा पूरे उत्तराखंड में भी एक नवंबर को ही दिवाली मनाई जाएगी. इसके लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति ने पत्र भी जारी किया है. जिसमें साफ लिखा है कि ज्योतिष गणना के अनुसार 1 नवंबर को दिवाली मनाने का फैसला किया गया है. हालांकि सरकार ने 31 अक्तूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित की है.

बद्रीनाथ धाम के राधा कृष्ण थपलियाल धर्माधिकारी के मुताबिक दो दिन अमावस्या पढ़ रही है. इसके बाद प्रदोष के बाद भी 24 मिनट अमावस्या रहेगी और ऐसे में महालक्ष्मी पूजा 1 नवंबर को होगी और उसी दिन दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल के मुताबिक ज्योतिष गणना और शास्त्र सम्मत जो गणना आ रही है उसमें इसी बात पर ध्यान दिया गया है और दीपावली का पर्व उत्तराखंड में 1 नवंबर को ही मनाने का फैसला लिया गया है.

1 नवंबर को दिवाली की सरकारी छुट्टी

उत्तराखंड सरकार ने पहले 1 नवंबर को दिवाली का अवकाश घोषित किया था. लेकिन उसमें संशोधन कर अवकाश 31 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया है. इस तरह से उत्तराखंड में दिवाली की सरकारी छुट्टी 1 नवंबर की है. सरकार का ये नोटिफिकेशन देखिए.

बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में दिवाली कब?

बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समित एकदम क्लियर है. उनका कहना है कि उनके यहां दीवाली का पर्व 31 अक्टूबर को नहीं बल्कि 1 नवंबर को ही मनाया जाएगा. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसका ऐलान भी कर दिया है.

 जानें उत्तराखंड के ज्योतिषाचार्यों की राय

देशभर में दिवाली के त्योहार की धूम धनतेरस से ही शुरू हो चुकी है.  दरअसल इस साल दीवाली कब मनाई जाए, इसे लेकर लोगों को बहुत ही कंफ्यूजन रहा. सोशल मीडिया पर भी 31 अक्तूबर और या 1 नवंबर को दीवाली वाली तारीख खूब वायरल हुई. हर कोई यही जानना चाह रहा था कि आखिर दिवाली कब मनाई जाए. इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हल्द्वानी में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने हल्द्वानी क्षेत्र के जाने-माने विद्वान ज्योतिषाचार्यों को एक मंच पर आमंत्रित किया था.

उत्तराखंड में दिवाली कब?

सभी विद्वानों ने भी कहा था कि इस साल दीपावली 1 नवंबर को ही मनाई जाएगी. सभी सम्मानित ज्योतिषाचार्यो ने 1 नवंबर को दीपावली मनाने का फैसला लिया. ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि देश भर के 250 पंचांगों में से 180 पंचांगों का बहुमत 1 नवंबर ही दीपावली मनाने के पक्ष में है, इसलिए उत्तराखंड में 1 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई की 'B' कंपनी को खत्म करने की तैयारी!