- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'डैड' बताया था. जिसपर पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने उनको कड़ा जवाब दिया.
- एचडी देवेगौड़ा ने ट्रंप की टिप्पणी को निराधार और बदमिजाज़ करार देते हुए कड़ी आलोचना की है.
- देवेगौड़ा ने कहा कि भारत एक संप्रभु और लोकतांत्रिक राष्ट्र है जो राष्ट्रीय हितों के लिए दृढ़ता से काम करता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान करते हुए उसकी अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी की थी. ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को मरी हुई कहा था. जिसे लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ट्रंप पर हमलावर (HD Devegoda On Donald Trump) हैं. उन्होंने एक्स पर एक चिट्ठी शेयर कर गलत दावे करने वाले ट्रंप को खूब खरी खोटी सुनाईं. उन्होंने कहा कि अपना व्यवसाय बड़ी गरिमा, ईमानदारी और मानवता के साथ करने वाला भारत का एक छोटा व्यापारी और एक गरीब किसान भी ट्रंप को कई सबक सिखा सकता है.
ये भी पढ़ें- भारत-रूस की दोस्ती से चिढ़े ट्रंप ने फिर दिया बड़ा बयान, अब तेल खरीदने को लेकर कह दी ये बात
ट्रंप की निराधार और बदमिजाज टिप्पणी से हैरान
देवेगौड़ा ने कहा है कि दूसरे लोगों की तरह ही वह भी भारत और उसकी अर्थव्यवस्था पर ट्रंप की निराधार और बदमिजाज़ टिप्पणी से हैरान हैं. ऐसा कहकर ट्रंप ने दुनिया के दूसरे देशों की तरह ही भारत के साथ भी बुरा बर्ताव किया है. देवेगौड़ा ने कहा कि उनको नहीं लगता कि आधुनिक इतिहास में कोई ऐसा राष्ट्राध्यक्ष हुआ है जो इतना अस्थिर, असभ्य और गैर-ज़िम्मेदार रहा हो.
देवेगौड़ा ने कहा कि ट्रंप ने भारत ही नहीं अपने पुराने सहयोगियों तक को नहीं बख्शा. उनके साथ बुनियादी तौर पर कुछ तो गलत है. जिसका समाधान कूटनीति या शासन कौशल नहीं हो सकता. ट्रंप के चिड़चिड़े स्वभाव के बारे में इससे ज्यादा कुछ कहना शायद सही न हो, क्योंकि इसका मतलब अपने ही स्टैंडर्ड को गिराना होगा.
ट्रंप की धौंस-धमकी के आगे घुटने नहीं टेके
देवेगौड़ा ने कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है जो विविधतापूर्ण और लोकतांत्रिक है. आजादी के बाद से ही भारत ने हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में काम किया है. इसके पास ईश्वर की दी हुई क्षमता और शक्ति है, जिससे वह अपने रास्ते में आने वाली सभी कठिनाइयों से निपट सकता है और मजबूत होकर उभर सकता है.
देवेगौड़ा ने कहा, मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं किया. ट्रंप की धौंस-धमकी के आगे घुटने नहीं टेके और यह दिखा दिया कि वह कभी भी किसी की धमकी के आगे नहीं झुकेगा. मोदी सरकार ने भारतीय कृषि क्षेत्र के साथ-साथ छोटे और मध्यम व्यवसायों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया है. मोदी सरकार के दृढ़ रुख से अभूतपूर्व पैमाने पर राष्ट्रीय पुनरुत्थान होगा.
राहुल गांधी पर देवेगौड़ा का निशाना
पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहा है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ट्रंप हमारी अर्थव्यवस्था को मरी हुई घोषित कर रहे है, या तो वह देख नहीं सकते या फिर उनको पूरी जानकारी नहीं है. ट्रंप के बयान का समर्थन करने को लेकर उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला. ट्रंप के बयान पर खुशी मनाने वाले विपक्षी नेताओं को चेतावनी देते हुए देवेगौड़ा ने उनको भारत में ट्रंप का भ्रमित प्रवक्ता करार दिया. उन्होंने कहा कि वह उन नेताओं की हताशा समझ सकते हैं, लेकिन उन्हें खुद को और अपनी पार्टियों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. वरना वह ट्रंप के साथ ही इतिहास के डस्टबिन में समा जाएंगे.