सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चों के पार्क में हाथी का झूले के साथ खेलने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो को कितना पसंद किया जा रहा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अभी तक यूजर्स इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा बार देख चुके हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि हाथी कैसे पहले बच्चों के झूले के आगे आता है फिर उसे धक्का मारकर पीछे जाता है और फिर आगे आता है. वो ऐसा कई बार करता है. हाथी का यह वीडियो गुवाहाटी के नरेंगे सेना छावनी इलाके का है.
नरेंगे सेना छावनी गुवाहाटी के जिस इलाके में उससे सटा ही एक कॉरिडोर है जिनमें खास तौर पर हाथी पाए जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये हाथी पास के ही अभ्यारण से खाने की तलाश में छावनी इलाके में आए होंगे.
बता दें कि बीते दिनों ऐसे ही एक हाथी का वीडियो वायरल हुआ था जो फुटबॉल के साथ खेलते देखा गया था. यह वीडियो असम के गुवाहाटी के आर्मी कैंप का था. इस वीडियो में हाथी फुटबॉल के साथ खेलता हुआ दिख रहा था. हाथी ने सेना के जवानों के साथ फुटबॉल में कुछ किक भी लगाए थे और सबको चौंका दिया था.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा था. वीडियो में हाथी को फुटबॉल के मैदान में घुसने से पहले सड़क पार करते हुए भी देखा जा सकता था. हाथी के मैदान में घुसने के बाद खिलाड़ी मैच रोक देते हैं और जंगली हाथी से दूरी बनाए रखते हैं. फुटबॉल के मैदान में घुसने से ठीक पहले हाथी कुछ गंदगी खींचता है और अपनी पीठ पर स्प्रे करता है.