VIDEO: जब बच्ची से पेंटिंग लेने के लिए PM मोदी ने रास्‍ते में ही रुकवाई कार

प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार की सुबह शिमला पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी ने बच्‍ची से पेंटिंग स्‍वीकार की और दुलारते हुए उसके सिर पर हाथ फेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम आम लोगों से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. पीएम जब कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, इसी दौरान उन्‍होंने सड़क के किनारे खड़ी एक लड़की को अपनी मां हीराबेन की पेंटिंग हाथ में लिए देखा. पीएम ने तुरंत कार रुकवाकर बच्‍ची से पेंटिंग स्‍वीकार की और दुलारते हुए उसके सिर पर हाथ फेरा.  इस दौरान पीएम ने इस लड़की से उनका नाम भी पूछा. लड़की ने बताया कि वह शिमला की ही रहने वाली है. पीएम ने पूछा-क्‍या आपने यह पेंटिंग खुद बनाई है जिसका जवाब इस लड़की ने 'हां' में दिया. पीएम ने उत्‍सुकता दिखाते हुए सवाल किया कि इस पेंटिंग को कितने दिन में तैयार किया, जिसके जवाब में लड़की ने कहा-एक दिन में. इस लड़की ने पीएम को बताया कि मैंने आपकी भी पेंटिंग बनाई थी. 

प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार की सुबह शिमला पहुंचे थे. हिमाचल प्रदेश की राजधानी में माल रोड पर पहुंचने के बाद वह सीएम जयराम ठाकुर के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे रिज़ मैदान के लिए रवाना हुए.  वहां, प्रधानमंत्री ने देशभर के, विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. इस मौके पर पीएम ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 80 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रुपये जारी किए. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इसी वर्ष के आखिर में चुनाव होने हैं.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "हनुमान जन्मस्थान पर शास्त्रार्थ से पहले संतों के बीच विवाद, बैठने की जगह को लेकर बखेड़ा
* गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल दो जून को बीजेपी में होंगे शामिल : सूत्र
* "राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में बड़ा गेम प्लान, अब कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे मीडिया बैरन सुभाष चंद्रा

Advertisement

जब चंपावत विधानसभा उपचुनाव से पहले उत्तराखंड के CM ने चलाई बाइक...

Featured Video Of The Day
Meerut Stampede: मेरठ में Pandit Pradeep Mishra के कार्यक्रम में बाउंसरों ने रोका तो अफरातफरी मच गई
Topics mentioned in this article