"जब भारत बोलता है दुनिया कान खोलकर सुनती है...": राजनाथ सिंह

सिंह ने कहा कि राजनीति दो शब्दों से मिलकर बना है राज और नीति. ऐसा राज्य जो समाज को सद्मार्ग की ओर ले जाने का कार्य करें उसे ही हम राजनीति के कहते हैं लेकिन यह दुर्भाग्य है कि राजनीति शब्द अपना भाव और अर्थ हो चुका है उसे पुनः भारत की राजनीति में हम स्थापित करें यह हमारा कर्तव्य है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है: राजनाथ सिंह
लखनऊ:

लखनऊ से सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले नेताओं की प्रति स्वतंत्र भारत में एक विश्वास का संकट पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम लोग जिस दल में हैं मैं उसकी बात करना चाहता हूं और हमने जो कहा वही किया. रक्षा मंत्री ने 'सिटी मोंटेसरी स्कूल' के सभागार में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ''नेताओं की करनी और कथनी में अंतर होने के कारण ही यह संकट उत्पन्न हुआ है लेकिन हम लोग जिस दल में हैं मैं उसकी बात करना चाहता हूं. हमने जो कहा है वह किया है.''

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, सिंह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र के एक-एक कथन को हमने पूरा किया है. हमने कहा था कि धारा 370 को समाप्त करेंगे और हमने कर दिया. उन्होंने कहा कि 1984 से हम लगातार कहते आ रहे थे कि हम राम मंदिर बनाएंगे और न्यायालय के आदेश के साथ राम मंदिर निर्माण हुआ.

लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भारत में भी रामराज्य का आगाज होगा जब लोगों के अंदर दायित्व बोध उत्पन्न होता है. मैं स्वयं भी अनुभव कर रहा हूं कि पहले के मुकाबले में कहीं ना कहीं लोगों के अंदर सेल्फ रिस्पांसिबिलिटी यानी दायित्व का बोध आया है कि देश के प्रति हमें क्या करना है यह बोध उत्पन्न हो रहा है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने कभी हिंदू मुसलमान की बात नहीं की.

सिंह ने कहा कि राजनीति दो शब्दों से मिलकर बना है राज और नीति. ऐसा राज्य जो समाज को सद्मार्ग की ओर ले जाने का कार्य करें उसे ही हम राजनीति के कहते हैं लेकिन यह दुर्भाग्य है कि राजनीति शब्द अपना भाव और अर्थ हो चुका है उसे पुनः भारत की राजनीति में हम स्थापित करें यह हमारा कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि बहुत से मुस्लिम भाई ऐसे हैं, जो कहते हैं कि नजदीक आने पर हमें पता चलता है कि आप क्या है. हम सभी के साथ समान भाव और न्याय रखते हैं, तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते.

सिंह ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब भारत बोलता है दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहले हिंदुस्तान के अधिकांश राज्यों में आतंकवादी घटनाएं घटती रहती थी. 2008 में मुंबई में बड़ी वारदात हुई थी, जिसमें सैकड़ो लोग मारे गए थे. उस समय जब मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था तब वहां के गृह मंत्री ने कहा था कि ऐसी आतंकवाद की घटनाएं तो घटती रहती है.

उन्होंने कहा कि आज हमारी ताकत है भारत सीमा के इस बार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो उसे पर भी जाकर मार सकता है. भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

गोमती नगर स्थित एक निजी स्कूल में आयोजन एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसे भारत का निर्माण करना चाहती है जो समृद्ध हो और ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म के क्षेत्र में पूरे विश्व का नेतृत्व कर सके.

ये भी पढ़ें-  सुप्रीम कोर्ट ने 'दिल्ली के फेफड़े' को लेकर प्रशासनिक सुस्ती पर हैरानी जताई

Video : Haryana Gangwar: झज्जर में बड़ा गैंगवॉर, Kala Jathedi और Lawrence Bishnoi के क़रीबी Rao Anuj की मौत

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में शामिल हुए MK Stalin तो BJP ने किया सवाल | Bihar