...जब मिर्जा गालिब के फैन मनमोहन सिंह का संसद में दिखा था शायराना अंदाज, देखें VIDEO

भले ही मनमोहन सिंह शांत स्वभाव के हैं और कम बोलते हैं. आज भी वो किस्सा लोग याद करते हैं, जब संसद में भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज और उनके बीच शेरो-शायरी हुई थी. दोनों नेताओं ने शेरो-शायरी के जरिए एक-दूसरे को जवाब दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

2004 में भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह को भारत में बड़े आर्थिक सुधार का जनक माना जाता है. उन्होंने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था. डॉ. मनमोहन सिंह सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं रहे हैं, बल्कि कई अहम पदों पर भी काबिज रहे हैं. भले ही मनमोहन सिंह शांत स्वभाव के हैं और कम बोलते हैं. आज भी वो किस्सा लोग याद करते हैं, जब संसद में भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज और उनके बीच शेरो-शायरी हुई थी. दोनों नेताओं ने शेरो-शायरी के जरिए एक-दूसरे को जवाब दिया था. 

Video : Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर

क्या मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए... जब राहुल के अध्यादेश फाड़ने से आहत थे मनमोहन

दिल्ली एम्स की ओर से आधिकारिक बुलेटिन जारी किया गया है. दिल्ली एम्स ने एक पत्र जारी कर कहा, 'अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना दे रहे हैं. उन्हें रात 8:06 बजे नई दिल्ली के एम्स की मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

क्या हुआ था उस दिन, कैसे सोनिया गांधी ने अचानक मनमोहन सिंह को PM बनाया, जानिए पूरा किस्सा

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 6: Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand | Attack On S Jaishankar