पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की बरसी पर राज्य में छुट्टी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब विधानसभा में कहा कि सीएम को इस अवसर पर छुट्टी देने की जगह स्कूली बच्चों को शहीद भगत सिंह की जिंदगी के बारे में बताना चाहिए. विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को लगा कि वो ये बात कहकर मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेर लेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे ही एक सवाल पूछ लिया. जिसका वो जवाब नहीं देख सके और विधानसभा में उनकी किरकिरी हो गई.
दरअसल कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पूरी बात सुनने के बाद CM भगवंत मान ने उनसे पूछा कि क्या आप जानते हैं कि शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मदिन कब आता है? अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग इस सवाल का जवाब नहीं दे सके और चुप हो गए. जिसके बाद भगवंत मान ने कहा कमाल है, 28 सितंबर को होता है जन्मदिन. उस दिन उनकी जिंदगी के बारे में नाटक और कोरियोग्राफी होती हैं. मान यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि नोट कर लो, 28 सितंबर को होता है.
VIDEO: पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने से महंगाई की मार, गृहणियां बोलीं- कैसे चलेगा घर?