WhatsApp Down: शुक्रवार देर शाम अचानक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप डाउन हो गया. इससे यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है. व्हाट्सएप डाउन होने के बारे में कई यूजर फेसबुक, एक्स सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर रिएक्शन दे रहे हैं. जिसमें कई फनी मीम्स भी पोस्ट किए जा रहे हैं. जिससे #whatsappdown एक्स पर ट्रेंड करने लगा है. हालांकि कई लोगों के फोन में व्हाट्सएप काम कर रहा है. लेकिन पूरी दुनिया में बहुत सारे लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
बताते चले कि व्हाट्सएप सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. मौजूदा समय में घर-परिवार, दोस्त-यार, ऑफिस सहित कई जरूरी काम और बातचीत के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन व्हाट्सएप के डाउन होने से कई लोगों दिक्कत आ रही हैं. ऐसे में व्हाट्सएप का डाउन होना यूजर्स के लिए दिक्कत खड़ी कर रहा है.
व्हाट्सएप के डाउन होने की वजह के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, व्हाट्सएप के डाउन होने के यूजर्स एक्स पर अपना प्रतिक्रिया देने लगे. लोगों ने व्हाट्सएप डाउन होने को लेकर पोस्ट किए और मीम्स भी शेयर किए.