सोशल मीडिया और खासकर उसमें व्हाट्सऐप का इस्तेमाल और समाज पर उसका प्रभाव दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन जाने-अनजाने में की गई एक गलत पोस्ट या बिना सोचे-समझे फारवर्ड करने की भूल आपको बड़े खतरे में डाल सकती है. हाल ही में हमने यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऐसी घटनाएं देखी भी हैं. खासकर व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp group) में चैटिंग के वक्त तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है, जहां किसी संवेदनशील मुद्दे पर आपकी पोस्ट बड़ा प्रभाव डालती है. लेकिन सवाल उठता है कि व्हाट्सऐप पर कोई खबर, तस्वीर या वीडियो सही है या गलत- ये कैसे जानें, ऐसे पोस्ट करने वालों से कैसे दूर रहें या उसकी शिकायत कैसे करें? इस पर एनडीटीवी ने खुद व्हाट्सऐप से तमाम जानकारियां हासिल की है, जो आपको किसी भी जोखिम से बचाने में मददगार साबित हो सकती हैं.
10. ज्यादा बार फारवर्डेड मैसेज को आगे न बढ़ाएं तो बेहतर व्हाट्सऐप हर फारवर्डेड मैसेज पर एक लेबल भी क्रिएट करताहै और यूजर्स को बिना कोई मैसेज पढ़े बिना उसे शेयर करने के प्रति आगाह भी करता है. बहुत ज्यादा बार फारवर्ड किए गए मैसेज पर डबल ऐरो का मार्क के साथ 'Forwarded many times' का लेबल भी होता है. यह संकेत देता है कि यह मैसेज यूजर्स के किसी क्लोज कांटैक्ट से नहीं आया है. ऐसे में आपको कोई शेयर किया गया संदिग्ध मैसेज आगे फारवर्ड करने के पहले उसे वेरीफाई कर लें. 11 व्हाट्सऐप पर ऐसे करें फैक्टचेकिंग टूल्स (Fact Check) व्हाट्सऐप पर 10 स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग संगठन हैं, जो यूजर्स को किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी की पहचान, उसका रिव्यू करने, उसे वेरीफाई करने और आगे फैलने से रोकने में मदद करता है. व्हाट्सऐप यूजर्स कोई सूचना वेरीफाई करने के लिए The Poynter Institute के व्हाट्सऐप चैटबोट को टेक्स्ट करके उसे परख सकते हैं. 12.व्हाट्सऐप के शिकायत अधिकारी से यहां करें शिकायत व्हाट्सऐप के ग्रीवांस रिड्रेसल ऑफिसर (Grievance Redressal Officer) को शिकायत ईमेल के जरिये शिकायत ई-सिग्नेचर के साथ भेजी जा सकती है. या उसे शिकायत पोस्ट भी कर सकते हैं. अगर आप किसी विशेष व्हाट्सऐप अकाउंट के बारे में शिकायत कर रहे हैं तो अपना फोन नंबर (कंट्री कोड के साथ) जरूर लिखें. 13. व्हाट्सऐप एडमिन क्या कार्रवाई कर सकता है व्हाट्सऐप पर एडमिन आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो को लेकर किसी सदस्य को ग्रुप से बाहर कर सकता है. ऐसे पोस्ट के बारे में रिपोर्ट भी कर सकता है. ग्रुप का एडमिन सेटिंग्स में जाकर only admins का विकल्प चुन सकता है, इससे ग्रुप के सब्जेक्ट, आइकन या डिस्क्रप्शन में सिर्फ वही बदलाव कर पाएगा. एडमिन समस्याएं खड़ी करने वाले कांटैक्ट्स के बारे में मैसेज लेवल रिपोर्टिंग के जरिये व्हाट्सऐप से शिकायत भी कर सकता है. वो बस मैसेज पर लांग प्रेस कर रिपोर्ट या ब्लॉक कर सकता है.व्हाट्सऐप कंप्लायंस रिपोर्ट (Whatsapp Compliance Report) से भी जानकारी मिलती है कि हर महीने कितने अकाउंट या पोस्ट पर कार्रवाई की गई है.
व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक पोस्ट आपको खतरे में न डाल दें, जानें क्या बरतें सावधानी और कहां-कैसे करें शिकायत
हाल ही में हमने यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऐसी घटनाएं देखी भी हैं. खासकर व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp group Chatting) में चैटिंग के वक्त तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है, जहां किसी संवेदनशील मुद्दे पर आपकी पोस्ट बड़ा प्रभाव डालती है.
विज्ञापन
Read Time:
7 mins
Whatsapp Rules : व्हाट्सऐप ग्रुप चैट को लेकर क्या बरतें सावधानियां
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!
Topics mentioned in this article