Attack On Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बुरी खबर है. उन्हें चाकू मार दिया गया है. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने घर पर खतरा देख सैफ रियल हीरो की तरह घर में घुसे चोर से भिड़ गए और उसे भागने पर मजबूर कर दिया,
दरअसल, सैफ-करीना के बांद्रा वेस्ट वाले घर पर बृहस्पतिवार तड़के करीब 2.30 बजे चोरी की बड़ी घटना हुई. इसी दौरान सैफ अली खान ने चोर को रोकने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला कर दिया. इसमें वो घायल हो गए हैं. फिलहाल, उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है.
परिवार के साथ सो रहे थे
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई हैं.करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घर के साथ ही आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच भी पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि चोर जब घर में घुसे तो सैफ परिवार के साथ सो रहे थे.
स्टाफ को बचाने आए
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोर जब घर में घुसा तो उसे घर में काम करने वाली एक स्टाफ ने देखा. उससे चोर की धक्का-मुक्की हुई तो सैफ जाग गए. वो फौरन आए और चोर से भिड़ गए. इस दौरान सैफ को भारी पड़ता देख चोर ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया. सैफ के घायल होते ही चोर वहां से भाग गया.
करीना कपूर भी अस्पताल में
इसके बाद सैफ को करीब 3.30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया. NDTV संवादाता प्रशांत के अनुसार, सैफ को 6 जगह चोट लगी है. एक चोट रीढ़ की हड्डी के पास लगी है. गर्दन के पास भी चोट लगी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी करीना कपूर भी अस्पताल में हैं. इसलिए अब तक घटना का सही तरीके से विवरण नहीं मिल पाया है. फिलहाल पुलिस घर से स्टाफ से पूछताछ कर रही है. साथ ही चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
कैसे आया चोर
सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि हमलावर सैफ अली खान के घर एक पाइपलाइन की मदद से पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि ये पाइपलाइन सीधे सैफ अली खान के बेड रूम के पास तक जाती है. आशंका जताई जा रही है इसी पाइपलाइन की मदद से ये चोर सैफ अली खान के घर तक पहुंचा होगा. हालांकि, हमलावर सैफ अली खान के घर तक कैसे पहुंचा, इसे लेकर पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है. पुलिस जांच अभी भी जारी है.
बॉडीगार्ड कहां थे
सवाल उठ रहा है कि सैफ अली खान के बॉडीगार्ड कहां थे? NDTV संवादाता प्रशांत के अनुसार, सैफ के पास बहुत बॉडीगार्ड नहीं हैं. कारण, उन्हें बहुत ज्यादा खतरा नहीं है. जो बॉडीगार्ड हैं भी वो भी रात के समय घर में नहीं रहते. सवाल ये भी है कि सैफ मुंबई के सबसे सुरक्षित इलाके की बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर रहते हैं तो इतने ऊपर चोर कैसे घुसा? पुलिस ने घर के किसी स्टाफ की मिलीभगत से इंकार नहीं किया है.
बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक अटेंडेंट भी घायल हो गया है. शुरुआती जांच के मुताबिक, हमले के पीछे घर के ही किसी स्टाफ का शक है.
डीसीपी ने बताया झगड़ा हुआ
आईएएनएस के अनुसार, डीसीपी ने पुष्टि की कि एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के आवास में घुस गया, जिससे उनकी हाथापाई हुई. झगड़े के दौरान अभिनेता घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. अभी तक पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बॉलीवुड सदमे में
सैफ अली खान को घर में घुसकर चाकू मारने की घटना से बॉलीवुड सदमे में है. सुबह होते ही बॉलीवुड में ये खबर आग की तरह फैल गई. सभी सैफ को लेकर तो चिंतित हैं ही, अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं. जूनियर एनटीआर ने भी ट्वीट किया है.
सैफ की टीम ने क्या कहा
सैफ अली खान की टीम का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया, सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. उनकी फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे.
लीलावती अस्पताल का बयान
लीलावती अस्पताल का बयान 9.46 पर आया है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं. सैफ की न्यूरो सर्जरी हो चुकी है. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा. उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया है, जिनमें से दो जख्म गहरे हैं. यह रीढ़ के पास है.