अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी जरूरी थी? जानिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों ने सर्वे में क्या कहा

Survey On Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी मामले में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों की राय जानने के लिए IVR Based Survey किया गया.  इसके नतीजे तेलंगाना सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Survey On Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की चर्चा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा है.

Survey On Allu Arjun Arrest: पुष्पा झुकेगा नहीं... इस डायलॉग के जरिए अल्लू अर्जुन न सिर्फ तेलुगू सिनेमा बल्कि दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक के दर्शकों के भी सुपरस्टार बन गए. पुष्पा फिल्म ने अल्लू अर्जुन को वो कामयाबी दी कि वो पैन इंडिया स्टार बन गए. इसके बाद पुष्पा 2 आई तो इसका क्रेज भी लोगों के सिर चढ़कर अब तक बोल रहा है, लेकिन हैदराबाद के एक थियेटर में इस फिल्म के शो प्रिमियर के दौरान भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई. तेलंगाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और फिर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी कर लिया. ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई. आंध्र प्रदेश से ही कटकर तेलंगाना राज्य बना है. अल्लू अर्जुन भी यहीं के मूल निवासी हैं. जाहिर है सबसे ज्यादा चर्चा यहीं हुई. इस मामले पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों की राय जानने के लिए IVR Based Survey किया गया.  इसके नतीजे तेलंगाना सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं...

गिरफ्तारी से रिहाई तक की पूरी कहानी  

शुक्रवार सुबह 11.30 बजे हैदराबाद पुलिस की टीम गिरफ्तारी का वॉरंट हाथ में लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर पहुंचती है. हैरान अल्लू हाथ में कप लिए अपनी परेशान पत्नी को ढांढस बंधाते दिखते हैं. अल्लू ने जो हुडी पहनी है उस पर उनकी सुपर-डुपर हिट फिल्म पुष्पा का डायलॉग लिखा है- मैं झुकेगा नहीं. आधे घंटे बाद दोपहर करीब 12 बजे पुलिस अल्लू को लेकर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर निकलती है. पुष्पा बाहर खड़े अपने फैन्स का हाथ हिलाते हुए और हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं. उनके चेहरे पर मुस्कुराहट तैरती रहती है. पुलिस उन्हें थाने से हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचती है. वहां उनका मेडिकल चेकअप किया जाता है. शाम 3.30 बजे पुलिस नमापल्ली क्रिमिनल कोर्ट में चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में लेकर पहुंचती है. न्यूज चैनलों पर फ्लैश चलने लगते हैं. शाम 4.15 बजे कोर्ट में जिरह पूरी हुई. अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. शाम 4.30 बजे अल्‍लू अर्जुन की वकीलों की टीम तेलंगाना हाई कोर्ट पहुंचती है और अंतरिम जमानत की अपील दायर करती है. शाम 5.30 बजे अल्‍लू अर्जुन को पुलिस चंचलगुडा सेंट्रल जेल लेकर पहुंचती है. शाम 5.40 बजे अल्‍लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट अंतरिक जमानत दे देती है. हाई कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्‍लू अर्जुन को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी, क्योंकि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिली थी. 14 दिसंबर की सुबह 7.15 बजे अल्‍लू अर्जुन जेल से बाहर आए और हाथ जोड़कर लोगों को धन्‍यवाद दिया. इसके बाद वह कार में बैठे और घर निकल गए. 

मारी गई रेवती के पति नहीं मानते दोषी

‘पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में भगदड़ में मारी गई रेवती के पति भास्कर ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बात की और बताया कि पुलिस ने उन्हें अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताया था. वह मामला वापस लेने के लिए तैयार हैं. भास्कर ने यह भी कहा कि अभिनेता का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई.  उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था. मैं परिवार को संध्या थिएटर ले गया. अल्लू अर्जुन वहां आए थे, लेकिन यह उनकी गलती नहीं थी.' भास्कर अस्पताल में मीडिया से बात कर रहे थे, जहां उनके आठ वर्षीय बेटे का इलाज चल रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
OpenAI Sora, Google Willow के बारे में सब कुछ