कुणाल कामरा को शिंदे वाले जोक पर कोई पछतावा नहीं, बोले- माफी तभी मांगूंगा जब...

मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Deputy CM Eknath Shinde पर कामरा के बयान के बाद से शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज हैं
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने 'गद्दार' या 'देशद्रोही' वाले बयान पर कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा है कि वो तब ही माफी मांगेंगे जब कोर्ट की तरफ से उन्हें कहा जाएगा माफी मांगने के लिए. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि कामरा ने तमिलनाडु में पुलिस से बात करते हुए कहा कि उन अफवाहों का खंडन किया जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि शिंदे को निशाना बनाने के लिए विपक्ष द्वारा उन्हों पैसे दिए गए थे. सूत्रों ने यह भी बताया कि कामरा ने पुलिस से कहा कि वो उनके अकाउंट की जांच कर सकती है कि उन्हें कोई पैसा मिला है या नहीं. 

कामरा एवं शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.  अधिकारियों ने बताया कि कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो' में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. 

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब' में कथित रूप से तोड़फोड़ की, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था. कार्यक्रम में कामरा शिंदे पर ‘‘गद्दार'' शब्द के जरिये कटाक्ष किया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में घुसपैठियों को बाहर करने के लिए SIR बना हथियार?
Topics mentioned in this article