मॉनसून सेशन: अखिलेश, कंगना, राजनाथ… संसद के बाहर जब मॉनसून ने सबको भिगोया

मंगलवार सुबह संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो अचानक मौसम ने भी रंग जमाना शुरू कर दिया. बारिश के इन पलों ने सदन में गंभीर बहसों और गरम माहौल के बीच थोड़ी ठंडक जरूर घोल दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में संसद सत्र के दौरान मॉनसून की बारिश ने बाहर का दृश्य और अंदर का माहौल दोनों प्रभावित किए.
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नीले कुर्ते में संसद पहुंचते हुए बारिश को लेकर गंभीरता और हंसी दोनों दिखाईं.
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बारिश से बचने के लिए छाते के नीचे नजर आए, उनके चेहरे पर गंभीरता बनी रही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में बारिश हो और संसद सत्र भी चल रहा हो तो नजारा कुछ अलग ही होता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. बाहर आसमान से बारिश बरस रही थी और अंदर संसद में बहस की तैयारी हो रही थी. देश भर में मॉनसून पूरे जोरों पर है और राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही. मंगलवार सुबह संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो अचानक मौसम ने भी रंग जमाना शुरू कर दिया. बारिश के इन पलों ने सदन में गंभीर बहसों और गरम माहौल के बीच थोड़ी ठंडक जरूर घोल दी. नेता, जो आमतौर पर अपने गंभीर तेवरों और राजनीतिक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं, इस बार छातों, हंसी और बारिश से भीगते हुए दिखाई दिए. चलिए, उन चंद पलों की कुछ तस्‍वीरें देखते हैं जब राजनीति कुछ पलों के लिए ‘रिलैक्स' मोड में नजर आई. 

गडकरी का 'नीला' अंदाज: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा की तरह शांत और अपने मस्तमौला अंदाज में नजर आए. नीले रंग के कुर्ते में जब वो संसद भवन की ओर बढ़े, तो बारिश को लेकर उनके चेहरे पर गंभीरता भी थी और हंसी की एक झलक भी

राजनाथ सिंह भी भीगते-बचते: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भले ही देश की सुरक्षा के लिए हमेशा अलर्ट रहते हों, लेकिन दिल्ली की बारिश ने उन्हें भी एक आम आदमी की तरह छाते की पनाह लेने पर मजबूर कर दिया. उनके चेहरे पर वही पुराना ठहराव और गंभीरता नजर आई लेकिन हर बूंद से बचने की एक कोशिश भी वह करते हुए नजर आए.

Advertisement

रानी सा' की रॉयल एंट्री: ओडिशा के कालाहांडी से सांसद और ‘रानी सा' के नाम से प्रसिद्ध बीजेपी नेत्री मालविका देवी, पूरे सौम्य और रॉयल लुक में संसद पहुंचीं.बारिश उनके आत्मविश्वास को जरा भी डिगा नहीं सकी और वो अपने सधे हुए अंदाज में संसद के गलियारों में नजर आई  

Advertisement

बारिश से बचते मनोज तिवारी: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी भी बारिश से बचने के लिए दौड़ते नजर आए. 

Advertisement

कंगना का पुराना स्‍टाइल: पहली बार सांसद बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी संसद के इस मॉनसून सत्र की पहली बारिश में अपने पुराने अंदाज में नजर आईं.  

Advertisement

Photo Credit: अखिलेश का बदला मूड: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जो आमतौर पर सरकार पर हमलावर रहते हैं, बारिश में कुछ अलग ही अंदाज में दिखे. उनके चेहरे पर मुस्कान थी, और वो भी एक आम दिल्लीवाले की तरह बारिश से बचते हुए संसद भवन की ओर बढ़ रहे थे.

साइकिल वाले नेताजी: इन सबसे अलग अंदाज था अप्पलानायडु कलिसेट्टी का जो टीडीपी से सांसद हैं. वह अपनी साइकिल पर सवार होकर आए और उन्‍होंने बारिश से बचने के लिए छाता नहीं बल्कि पीले रंग का रेनकोट पहना हुआ था.

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सफर, एक हादसे ने बदली धनखड़ की ज़िंदगी
Topics mentioned in this article