ऑपरेशन सिंदूर पर फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल ने क्‍या कहा? शशि थरूर ने बता दिया

विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन शशि थरूर ने एनडीटीवी को बताया कि फ्रांस की सीनेट के पांच सदस्‍य यहां आए और उन्‍होंने सीमापार आतंकवाद के मसले पर भारत के स्टैंड का खुलकर समर्थन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

विदेश मामलों पर संसद की स्थाई समिति की मंगलवार को एक फ्रेंच डेलीगेशन के साथ संसद भवन में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद समिति के चेयरमैन शशि थरूर ने बताया कि फ्रेंच सीनेट के डेलीगेशन ने ऑपरेशन सिंदूर और सीमापार आतंकवाद के मसले पर भारत के स्टैंड का खुलकर समर्थन किया है. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक मंच पर अपना पक्ष रखने के लिए भारत के सात प्रतिनिधिमंडल दुनिया के विभिन्‍न देशों का दौरा करने जा रहे हैं. अमेरिका जाने वाले डेलीगेशन का नेतृत्‍व शशि थरूर करेंगे. 

शशि थरूर ने कहा कि फ्रांस की सीनेट के पांच सदस्‍य यहां आए और उन्‍होंने सीमापार आतंकवाद के मसले पर भारत के स्टैंड का खुलकर समर्थन किया है.

भारत और फ्रांस के रिश्‍तों पर हुई बात: थरूर

थरूर ने बताया कि उन्‍होंने एक फ्रेंच शब्‍द SOUTIEN का प्रयोग किया, जिसका मतलब होता है फुल सपोर्ट. साथ ही कहा कि फ्रांस के डेलीगेशन से भारत और फ्रांस के रिश्‍तों पर बातचीत हुई. 

Advertisement

साथ ही थरूर ने फ्रांस के डेलीगेशन से बातचीत और उनके द्वारा दिखाए समर्थन पर बेहद संतुष्टि जताई है. 

रविशंकर प्रसाद करेंगे फ्रांस में भारतीय डेलीगेशन का नेतृत्‍व

साथ ही उन्‍होंने बताया कि मैंने भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद को फ्रेंच सीनेट से आए डेलीगेशन से मिलवाया और उन्‍हें बताया कि फ्रांस जाने वाले भारतीय सांसदों के डेलीगेशन का यह प्रतिनिधित्‍व करेंगे.  

Advertisement

साथ ही शशि थरूर ने बताया कि रविशंकर प्रसाद ने फ्रांस के डेलीगेशन से कहा कि रफाल भारत और फ्रांस के बीच जो रिश्‍ता है, उसका प्रतीक है.  

Advertisement
Topics mentioned in this article