फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के Alt News को विदेशी चंदा मिलने पर पेमेंट फर्म Razorpay ने क्या कहा?

रेजरपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्षिल माथुर ने ट्विटर पर लिखा है कि उनके भुगतान मंच ने आल्ट न्यूज मामले में जांच के दायरे वाले 'सिर्फ खास आंकड़े' ही जांच अधिकारियों के साथ साझा किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भुगतान मंच रेजरपे ने शुक्रवार को कहा कि तथ्यों की पड़ताल करने वाली वेबसाइट 'आल्ट न्यूज' सिर्फ घरेलू भुगतान वाला चंदा ही ले सकती थी और एफसीआरए के बगैर विदेशी लेनदेन की इजाजत नहीं थी. रेजरपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्षिल माथुर ने ट्विटर पर लिखा है कि उनके भुगतान मंच ने आल्ट न्यूज मामले में जांच के दायरे वाले 'सिर्फ खास आंकड़े' ही जांच अधिकारियों के साथ साझा किए हैं. 

दिल्ली पुलिस ने आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को एक मामले में गिरफ्तार करने के बाद पिछले हफ्ते एक स्थानीय अदालत में कहा था कि इस वेबसाइट की तरफ से विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) का कथित रूप से उल्लंघन किए जाने की जांच की जा रही है. 

माथुर ने इस संदर्भ में कहा, " मैं यह कहना चाहता हूं कि संबंधित कारोबार सिर्फ घरेलू भुगतान को स्वीकार करने के लिए ही स्वीकृत था. यह चंदा के लिए एफसीआरए अनुमति के बगैर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की इजाजत न देने की हमारी नीति के अनुरूप ही है." उन्होंने कहा कि सोमवार को एक विशेष समयावधि के लेनदेन संबंधी आंकड़े साझा करने का लिखित नोटिस रेजरपे को मिला था. उन्होंने कहा कि कानूनी सलाह के बाद पुलिस के साथ इस नोटिस का पालन करने का फैसला किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- Latest Updates: अमरनाथ 'जल सैलाब' में अब तक 15 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
-- नुपुर शर्मा की जीभ काटने पर 2 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा करने का आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center
Topics mentioned in this article