'उन्होंने आपको क्या दिया?' : हिटलर का जिक्र करते हुए केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आठ साल तक देश पर शासन करने के बाद भी प्रधानमंत्री को "राजनीतिक लाभ के लिए एक फिल्म की मदद लेनी पड़ रही है."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने इतिहास का जिक्र करते हुए जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर का हवाला दिया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा के पटल से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चौतरफा हमला बोला. फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने इतिहास का जिक्र करते हुए जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर का हवाला दिया.

केजरीवाल ने कहा, "यहां तक कि हिटलर ने अपने चमचों तक को नौकरी दी. उन्होंने (मोदी) आपको क्या दिया?" उन्होंने कहा, "केजरीवाल आपके लिए भी काम करता है. केजरीवाल आपके काम आता है. अगर आपके परिवार में कोई बीमार है, तो आपको दवाएं केजरीवाल देता है, मोदी नहीं. आंखें खोलो, भाजपा छोड़ो और आप में शामिल हो जाओ."

इससे पहले अपने संबोधन में केजरीवाल ने दिल्ली में कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की भाजपा की मांग पर निशाना साथा. उन्होंने दिल्ली विधानसभा सदस्यों द्वारा हंसी और मेज थपथपाने के बीच कहा, "आप हमसे इसे टैक्स फ्री करने के लिए क्यों कह रहे हैं? यदि आप इतने उत्सुक हैं, तो विवेक अग्निहोत्री से इसे YouTube पर डालने के लिए कहें, फिर ये पूरी तरह फ्री होगी, हर कोई इसे एक दिन में देख सकेगा. इसे टैक्स फ्री करने की आवश्यकता ही कहां है?”

इसके बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आठ साल तक देश पर शासन करने के बाद भी प्रधानमंत्री को "राजनीतिक लाभ के लिए एक फिल्म की मदद लेनी पड़ रही है."

बता दें कि पीएम मोदी ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा था कि इसने "पूरे पारिस्थितिकी तंत्र" को झकझोर कर रख दिया था, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात तो करते हैं लेकिन यह नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए. 

गौरतलब है कि यूपी, त्रिपुरा, गोवा, हरियाण और उत्‍तराखंड सहित बीजेपी शासित कई राज्‍यों में इस फिल्‍म को टैक्स फ्री किया गया है. फिल्‍म आतंकवाद के चरम पर होने के समय कश्‍मीरी पंडितों के घाटी से पलायन के संवेदनशील विषय पर है. केजरीवाल के इस जवाब पर कमेंट करते हुए बीजेपी नेता बीएल संतोष ने कहा कि सीएम ने इससे पहले फिल्‍म 'निल बटे सन्‍नाटा' और 'सांड की आंख' को टैक्‍सफ्री किया था और लागों से इसे देखने की अपील की थी. 

Advertisement

संतोष ने ट्वीट में लिखा, 'दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विवेक अग्निहोत्री से फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को यूट्यूब पर अपलोड करने को कहा है...टैक्‍स रियायत क्‍यों..? यह बात अन्‍य फिल्‍मों पर लागू नहीं होती...आप पर शर्म आती है..'

यह भी पढ़ें:
'PMO से किया गया था एक कॉल' : MCD चुनाव विवाद पर बोले अरविंद केजरीवाल
Youtube पर डाल दो, मुफ्त हो जाएगी' : BJP की 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को टैक्स फ्री करने की मांग पर केजरीवाल
BJP वाले कहते हैं हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं, हम तो छोटी पार्टी हैं फिर भी हमसे डर गए : अरविंद केजरीवाल

Advertisement

Youtube पर डाल दो, मुफ्त हो जाएगी' : 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को टैक्स फ्री करने की मांग पर केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill
Topics mentioned in this article