पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी करार दिया है. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. शुभेंदु अधिकारी की पीएम मोदी और अमित शाह से अलग-अलग 30-30 मिनट तक बात हुई. हालांकि, पीएम मोदी और अमित शाह के साथ क्या बातचीत हुई, अधिकारी ने मीडिया को इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.
एनडीटीवी से खास बातचीत में शुभेंदु अधिकारी ने बताया, 'मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. अपने नेता का दर्शन हुआ... मुलाकात हुई. सब बात मीडिया के सामने तो नहीं बोली जा सकती. नेता प्रतिपक्ष होने के नेता मेरी जो संवैधानिक जिम्मेदारी है, वह जिम्मेदारी पूरा करने के लिए ममता बनर्जी की पुलिस मुझे रोक रही है. बागोड़ा में किसान ने आत्महत्या की, मैंने किसान के घर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उनके घर जाने के लिए रोक दिया. मैं जाता हूं हर जगह मुझे रोक दिया जाता है.'
मेरे खिलाफ डेढ़ साल से दर्ज हो रहे हैं मुकदमे
अधिकारी ने कहा, 'मेरे खिलाफ डेढ़ साल से लगातार मुकदमे हो रहे हैं. बीजेपी कर्मी को टारगेट किया जा रहा है. मुझे टारगेट करके मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. मैं पार्टी आलाकमान को पूरी डिटेल बता चुका हूं.' शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं साफ-सुथरा आदमी था. मेरे खिलाफ पहले कोई मामला नहीं था. अब देखिए मेरे खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं. यहां तक कि ट्रैफिक नियम तोड़ने का मामला भी दर्ज हो गया. जबकि मैं 13 हजार रुपये बतौर जुर्माना जमा कर चुका हूं.'
अभिषेक बनर्जी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अधिकारी ने कहा, 'बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बस घटिया राजनीति हो रही है. ऐसा किसी दूसरे प्रदेश में नहीं होता. ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी मिलकर दूषित राजनीति कर रहे हैं.'
राज्य में हिंसा को लेकर सौंपी बुकलेट
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राज्य में हिंसा को लेकर बुकलेट दिया है. इस बुकलेट का नाम 1956 है. उन्होंने नंदीग्राम में इस मत से ममता बनर्जी को हराया है. उन्होंने कहा कि उनका दिल्ली दौरा बहुत ही सफल रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद मिला है. यह उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है.
ये भी पढ़ें:-
"दुआरे प्रतिवाद" : ममता बनर्जी सरकार की योजना का बीजेपी ने यूं उड़ाया मजाक...
"बंगाल का प्रभावशाली ‘डकैत' 14 जनवरी तक सलाखों के पीछे होगा": शुभेंदु अधिकारी
"प्यारे अभिषेक आपका ख्याल रखेंगे..." ममता बनर्जी ने भतीजे को बनाया मेघालय का चुनाव प्रभारी