पश्चिम बंगाल ने तीन जनवरी से ब्रिटेन और जोखिम वाले देशों से सीधी उड़ानें कीं निलंबित

ओमिकॉन (Omicron) वैरिएंट के बढ़ोते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह ब्रिटेन और ‘ज्यादा जोखिम' वाले देशों से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को तीन जनवरी से निलंबित कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन वैरिएंट के संक्रमण के अब तक 11 मामले आए हैं. 
कोलकाता:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिकॉन (Omicron) वैरिएंट के बढ़ोते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह ब्रिटेन और ‘ज्यादा जोखिम' वाले देशों से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को तीन जनवरी से निलंबित कर रही है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ओमिकॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोतरी के कारण राज्य के गृह सचिव बी पी गोपालिका ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के फैसले के बारे में सूचित किया.  पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन वैरिएंट के संक्रमण के अब तक 11 मामले आए हैं.

क्‍या भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है? WHO की चीफ साइंटिस्‍ट ने NDTV को दिया यह जवाब..

पत्र में कहा गया है, ‘‘विश्व स्तर पर और देश में भी ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अस्थायी रूप से और अगले आदेश तक तीन जनवरी 2022 से ब्रिटेन से कोलकाता के लिए सभी सीधी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है. 

Advertisement

अब भारत में ओमिक्रॉन के 961 मामले, सबसे ज़्यादा (263) केस दिल्ली में

''गृह सचिव गोपालिका ने नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्णित जोखिम वाले देशों से उड़ानों को राज्य में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और जारी किए गए किसी भी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को वापस ले लिया गया है.''

14 शहरों में Covid-19 के मामले 'अचानक बढ़ने' पर केंद्र ने राज्यों को चेताया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pune: पति-पत्नी के झगड़ में 11 महीने के मासूम बच्चे की मौत | Breaking News | Maharashtra
Topics mentioned in this article