पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के परिणाम आज, मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था, जिसमें 80.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है। मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा। हमें उम्मीद हैं कि आज शाम तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे."

इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की उपस्थिति में निष्पक्ष गिनती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था, जिसमें 80.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों, विशेषकर उत्तर 24 परगना जिले का दौरा किया था और शनिवार को मतदान के दौरान स्थिति का जायजा लिया था.  उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की थी और अस्पताल जाकर घायल का हालचाल जाना था. 

राज्‍य में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई.  हिंसा के दौरान कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गईं, इनमें आग लगा दी गई या तालाबों में फेंक दी गईं.  पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के उन करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को पुनर्मतदान हुआ, जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि, कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई.  

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Supreme Court Order on Stray Dogs: कुत्तों पर घमासान...बंट गया इंसान!a