सीने में दर्द के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अस्पताल में भर्ती, CM ने ममता बनर्जी ने कहा...

सीने में दर्द की शिकायत के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कोलकाता में सेना के ईस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका हालचाल पूछा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार को यहां ईस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्हें सुबह करीब 10 बजे अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टर फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं. जरूरी जांच के बाद इलाज के अगले चरण पर फैसला लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जेएसडब्ल्यू के 1,600 मेगावाट बिजली संयंत्र के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी रवाना होने से पहले अस्पताल में बोस से मुलाकात की. हावड़ा के डुमुरजोला हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा,''मैंने राज्यपाल से कमांड अस्पताल में मुलाकात की. वह बीमार हैं. मैंने अपने मुख्य सचिव को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.''

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा

सांप्रदायिक हिंसा से राज्य के कुछ इलाके प्रभावित हैं. इससे राज्य में राजनीतिक माहौल गरम है.राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को हिंसा से प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा किया था. वहां उन्होंने हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी. उन्होंने मालदा जिले के एक राहत शिविर का दौरा किया था. 

Advertisement

इस मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा था कि महिलाओं ने उन्हें बताया कि उन्हें धमकाया गया और बदमाश उनके घरों में घुस आए थे.उन्होंने कहा था,''मैंने इस कैंप में रहने वाले परिवारों से मुलाकात की.उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना और भावनाओं को समझने का प्रयास किया. उन्होंने मुझे बताया कि वे क्या चाहते हैं. निश्चित रूप से उसे लेकर कदम उठाए जाएंगे.''

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई

मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को हुए प्रदर्शनों के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा को देखते हुए कई परिवारों ने पड़ोसी जिले मालदा में पलायन किया था. पुलिस ने दंगा करने और तोड़फोड़ में शामिल होने के आरोप में अब तक 274 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा प्रभावित इलाकों में अर्द्धसैनिक और पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: अर्जेंटीना के जॉर्ज कैसे बने ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु, जानिए पोप फ्रांसिस की पूरी कहानी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Weather News: दिल्ली वालों को अब गर्मी से मिलेगी राहत, Heat Action Plan में क्या-क्या?
Topics mentioned in this article