'उम्मीद है चुनाव आयोग हिंसा की तह तक जाएगा', ममता बनर्जी पर हुए हमले पर बोले उमर अब्दुल्ला

इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने रविवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के उस बयान की भी आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सत्ता में वापस आएगी तो राज्य कश्मीर जैसा बन जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा की है.
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हुए हमले की निंदा की है और कहा है कि कठिन चुनावी अभियान और संघर्ष के बावजूद किसी को भी हिंसा पर नहीं उतरना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग से भी उम्मीद जताई है कि मामले की जांच में तह तक जाएगी.

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है, "चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा करने के मामले में मेरे पिता भी मेरे साथ हैं. कठिन संघर्ष वाले चुनाव अभियानों में भी किसी को भी शारीरिक हिंसा पर नहीं उतरना चाहिए. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसकी जांच के क्रम में इस बात की तह तक जाएगी."

Advertisement

CM ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने किया ट्वीट, बोलीं- जो चीज आपको तोड़ नहीं पाती वही...

Advertisement

इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने रविवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के उस बयान की भी आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सत्ता में वापस आएगी तो राज्य कश्मीर जैसा बन जाएगा. तब उमर ने ट्वीट किया था. “लेकिन आप भाजपा वालों के अनुसार अगस्त 2019 के बाद कश्मीर स्वर्ग बन गया है तो पश्चिम बंगाल के कश्मीर बनने पर क्या आपत्ति है? बंगाली लोग कश्मीर को पसंद करते हैं और बड़ी संख्या में यहां आते हैं इसलिए हम आपकी मूर्खतापूर्ण टिप्पणी को माफ करते हैं.”

Advertisement

ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद शुरू हुआ ब्लेम गेम, अभिषेक बनर्जी बोले- 'BJP, तैयार हो जाओ'

शुभेंदु अधिकारी पहले तृणमूल कांग्रेस में थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए. इस बार विधानसभा चुनाव में वह नंदीग्राम सीट पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में हैं. नंदीग्राम सीट से नामांकन करने के बाद लौटने के दौरान कथित तौर पर ममता बनर्जी पर हमला हुआ, जिसमें वह घायल हो गई हैं. उन्हें पैर, कंधे और गले में चोट पहुंची है. फिलहाल वह दो दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगी.

Advertisement
वीडियो- बड़ी खबर : ममता बनर्जी का दावा- मुझ पर हमला किया गया

Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए कुण्डलिनी जागरण का वास्तविक अर्थ क्या है? | Bhagwat Katha