बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हिंसा में अब तक 12 की मौत, ममता बनर्जी की शांति बनाए रखने की अपील

बंगाल चुनाव में जीत दर्ज वाली तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया है. हालांकि, उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोलकाता:

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल के अलग हिस्सों में हिंसा (Bengal Post Poll Violence) की खबरें आ रही हैं. चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद शुरू हुई हिंसा में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह आंकड़ा एक महीने तक चले चुनावों के दौरान मारे गए लोगों की संख्या से अधिक हो सकता है. हिंसा को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. इस बीच, गृह मंत्रालय ने बंगाल से हिंसा को लेकर रिपोर्ट तलब की है. उधर, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शांति बनाे रखनी की अपील की.

बंगाल चुनाव में जीत दर्ज वाली तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया है. हालांकि, उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को कोलकाता आ रहे हैं. बीजेपी हिंसा के खिलाफ बुधवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी. इसी दिन ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. 

गृह मंत्रालय ने राज्य से रिपोर्ट मांगी है. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से मुलाकात की और बाद में ममता बनर्जी से मुलाकात की. धनखड़ ने ममता से हिंसा पर बात की और राज्य के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि कम से कम पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और पूरे बंगाल में पार्टी के कई समर्थकों के घरों तथा पार्टी दफ्तर पर हमला किया गया और आगजनी की गई.

Advertisement

उधर, तृणमूल कांग्रेस ने पांच समर्थकों की हत्या होने का दावा किया है, जिसमें से तीन पूर्वी बर्दवान और एक हुबली की घटना है. वहीं, संयुक्त मोर्चा में कांग्रेस और लेफ्ट की सहयोगी इंडियन सेक्युलर फ्रंट की दक्षिणी 24 परगना में मारे जाने की खबर है. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, "बंगाल एक शांति प्रिय स्थान है. चुनाव के दौरान, गर्मा गर्मी रही. भाजपा ने बहुत यातनाएं दीं. लेकिन, मैं सभी लोगों से शांत रहने की अपील करती हूं. हिंसा में लिप्त मत होइए. अगर कहीं कोई विवाद होता है तो पुलिस को सूचना दीजिए. पुलिस कोे कानून-व्यवस्था बनाए रखना चाहिए."

Advertisement

वीडियो- पश्चिम बंगाल: नतीजों के बाद हो रही हिंसा को लेकर बीजेपी पर ममता का वार

Featured Video Of The Day
Noida Sector 32 Dumping Yard Fire से मचा हड़कंप! कैसे लगी आग जिसे Fire Fighters नहीं कर पा रहे काबू