पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर हमला, किसी ने की निंदा तो किसी ने बताया 'ड्रामा'

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम में धक्‍का दिए जाने से चोटिल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ममता बनर्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नंदीग्राम:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम में धक्‍का दिए जाने से चोटिल हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार, उनके पैर और पीठ में चोट आई है. घटना के बाद उन्होंने कोलकाता ले जाया गया, जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है. इस मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है. ममता पर हमले की कई नेताओं ने निंदा की है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत कई नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'मैं गुंडों द्वारा ममता बनर्जी जी पर इस कायरतापूर्ण और नीच हमले की निंदा करता हूं. यह भी गौर करने काबिल है कि पश्चिम बंगाल पुलिस का नियंत्रण अब चुनाव आयोग के पास है, जिसे बीजेपी निर्देश देता है. पूरा देश जानता है कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं, वे लोग एक हारी हुई लड़ाई में किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. मैं ममता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जो भी लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए.'

Advertisement

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैं ममता दीदी पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जो भी हमले के जिम्मेदार हों, उन्हें फौरन गिरफ्तार कर सजा दी जानी चाहिए. मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

Advertisement
Advertisement

कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी ने ममता बनर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस हमले के पीछे हों, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

''चार-पांच लोगों ने धक्‍का दिया'' : घायल हुई ममता बनर्जी, कोलकाता के अस्‍पताल ले जाया गया

वहीं बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने इसे ममता बनर्जी का ड्रामा करार दिया है. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह सहानुभूति के लिए ड्रामा कर रही हैं. अर्जुन सिंह ने कहा, 'क्या ये तालिबान है जो उनके काफिले पर हमला हो जाता है. उनके साथ भारी सुरक्षाबल चलता है. उनके पास कौन जा सकता है. चार IPS अफसर उनके सिक्योरिटी इंचार्ज हैं. उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए. हमलावर बाहर नहीं दिखने चाहिए, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. वो सहानुभूति के लिए नाटक कर रही हैं.'

VIDEO: ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमला, दावा किया किसी ने उन्हें धक्का दिया

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan
Topics mentioned in this article