पश्चिम बंगाल : CM ममता बनर्जी के कथित ऑडियो से खड़ा हुआ विवाद, TMC ने बताया फर्जी

BJP द्वारा शुक्रवार को एक तथाकथित ऑडियो क्लिप जारी किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार से बात कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
TMC ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

BJP द्वारा शुक्रवार को एक तथाकथित ऑडियो क्लिप जारी किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार से कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं कि वह CISF की गोली से मारे गए चार लोगों के शवों के साथ रैलियां करें. तृणमूल कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप को ‘‘फर्जी'' करार दिया और कहा कि इस तरह की कभी कोई बात नहीं हुई. स्वतंत्र रूप से ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता का सत्यापन नहीं हो सका है, जो चुनाव के पांचवें चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर जारी की गया.

ममता बनर्जी और सीतलकूची विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पार्थ प्रतिम राय (Pratim Roy) के बीच टेलीफोन पर हुई कथित बातचीत के अंश जारी करते हुए भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि ममता बनर्जी अपनी पार्टी के नेताओं से शवों के साथ रैलियां करने की बात कहकर दंगे भड़काने की कोशिश कर रही हैं.

यही चुनाव तय करेगा ममता बनर्जी का भविष्य, BJP का भावी स्वरूप

मालवीय ने कहा, ‘‘वह (बनर्जी) अपनी पार्टी के उम्मीदवार से कह रही हैं कि मामला इस तरह का बनाया जाए कि पुलिस अधीक्षक (कूचबिहार) और केंद्रीय बलों के कर्मियों-दोनों को फंसाया जा सके. क्या किसी मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद की जाती है? वह केवल अल्पसंख्यकों के वोट हासिल करने के लिए भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही हैं.''

Advertisement

कूचबिहार जिले के सीतलकूची मतदान केंद्र पर 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान स्थानीय लोगों के कथित हमले और राइफल छीनने की कथित कोशिश के बाद केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे. भाजपा के सूत्रों ने कहा कि पार्टी ऑडियो क्लिप के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग जाएगी. तथाकथित ऑडियो में बनर्जी राय से यह कहती सुनाई देती हैं कि मतदान खत्म होने तक गुस्सा शांत रखें.

Advertisement

BJP बंगाल में बाकी चरणों के चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में नहीं, चुनाव आयोग को दी ये दलील

Advertisement

वह कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं, ‘‘घबराइए मत. आप अगले दिन शवों के साथ रैली करने के इंतजाम करें और वकील से विमर्श करें तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं जिससे कि न तो एसपी बच सके और न ही आईसी.''
सीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने ऑडियो को ‘‘फर्जी'' करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की बातचीत कभी नहीं हुई. भाजपा पांचवें दौर के मतदान से पहले लोगों को केवल गुमराह करने की कोशिश कर रही है.''

Advertisement

पूर्व में, ममता बनर्जी ने गोलीबारी को नरसंहार करार दिया था और इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की साजिश बताया था. बंगाल में आठ चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत अब तक चार दौर का मतदान हो चुका है और बाकी चरणों का मतदान 17 से 29 अप्रैल के बीच होगा.

VIDEO: खबरों की खबर : क्या चुनावी रैलियों पर लागू नहीं होते कोरोना के नियम-कायदे?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Updates | HMPV वायरस कितना ख़तरनाक, इससे कैसे बचें? | China Virus | NDTV Xplainer