पश्चिम बंगाल में बोर्ड परीक्षाएं रद्द, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की घोषणा

WB Board Exams 2021 Cancelled: पश्चिम बंगाल सरकार ने भी लंबे इंतजार के बाद अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
WB Board Exams 2021: पश्चिम बंगाल में बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो गई हैं.
नई दिल्ली:

WB Board Exams 2021 Cancelled: पश्चिम बंगाल सरकार ने भी लंबे इंतजार के बाद अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी है. 

एचएस और माध्यमिक छात्रों के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया विशेषज्ञों और शिक्षा विभाग के साथ सलाह करने के बाद दो बोर्डों द्वारा तय की जाएगी. मंत्री ने बताया कि सात दिनों के भीतर क्राइटेरिया की घोषणा कर दी जाएगी. 


ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय हितधारकों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने रविवार को ईमेल के जरिए इस मुद्दे पर जनता की राय मांगी थी. 


मुख्यमंत्री ने सूचित किया कि सरकार को 34 हजार ईमेल प्राप्त हुए हैं और उनमें से 79 प्रतिशत ने सुझाव दिया है कि माध्यमिक परीक्षा रद्द कर दी जानी चाहिए और 83 प्रतिशत एचएस परीक्षा के खिलाफ थे.

पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं (माध्यमिक) और कक्षा 12वीं (उच्च माध्यमिक, या एचएस) की परीक्षाएं पहली बार मई में कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई थीं. पश्चिम बंगाल सरकार ने 27 मई को यह भी घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए  माध्यमिक और एचएस परीक्षा जुलाई और अगस्त में उनके संबंधित स्कूलों से आयोजित की जाएगी. लेकिन अब परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल कक्षा 10वीं में लगभग 12 लाख छात्रों और कक्षा 12वीं में 8.5 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article