बंगाल चुनाव: हुगली में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, बोले- ममता दीदी डर गई हैं, हार रही हैं नंदीग्राम  

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नंदीग्राम की जनता को यह साफ संदेश देना है कि सारे बंगाल में टीएमसी साफ है और भारतीय जनता पार्टी खड़ी हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नड्डा ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर कसा तंज (फाइल फोटो)

हुगली:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (WB Assembly Polls) में बीजेपी (BJP) और सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पूरी ताकत लगा दी है. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जोरों पर है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हुगली रैली में राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी डर रही है, नंदीग्राम से ममता हार रही हैं. उन्होंने ममता बनर्जी के भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से लड़ने पर भी तंज कसा है. 

नड्डा ने हुगली रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम ममता दीदी आईं या शुभेंदु अधिकारी भवानीपुर गए थे. अगर मुख्यमंत्री एक मंत्री से लड़ने आ जाए तो बड़ा नेता कौन है?" उन्होंने दावा किया कि ममता दीदी नंदीग्राम में हार रही हैं. ये चुनाव बताता है कि चुनौती तो शुभेंदु अधिकारी ने स्वीकार की है. लड़ने तो ममता दीदी आई थीं. 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नंदीग्राम की जनता को यह साफ संदेश देना है कि सारे बंगाल में टीएमसी साफ है और भारतीय जनता पार्टी खड़ी हो रही है. 

बंगाल में एक अप्रैल यानी गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. इस चरण में बंगाल की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली नंदीग्राम सीट पर वोट पड़ने हैं. यहां से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में हैं और उनका मुकाबला कभी अपने करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी से है.  

Topics mentioned in this article