पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मतदान के पहले चरण में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नंदीग्राम पहुंची हैं. उन्हें बुधवार को यहां से अपना नामांकन पत्र डालना है. नंदीग्राम में 1 अप्रैल को वोटिंग होनी है. दिलचस्प बात यह है कि ममता यहां पर एक पार्टी कार्यकर्ता के घर पर 'किराये' पर रुकी हैं.
ममता यहां मंगलवार को कैंपेन के लिए पहुंची हैं, वो रात भर यहां रुकेंगी. जानकारी है कि यह घर सेना के एक पूर्व जवान का है. ममता के यहां ठहरने के साथ ही यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बता दें कि नंदीग्राम में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद वो पहली बार नंदीग्राम आई हैं. उन्होंने घोषणा की थी कि वो इस बार का चुनाव नंदीग्राम की सीट से लड़ेंगी. नंदीग्राम में इसके पहले उन्हीं के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी विधायक थे, लेकिन उन्होंने दिसंबर में पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: BJP ने "मोदी दादा" पोस्टर कैंपेन छेड़ा, पश्चिम बंगाल में "वोट फॉर दीदी" का जवाब
अधिकारी भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं. अधिकारी ने बीजेपी जॉइन करने के बाद ममता को चुनौती दी थी. अधिकारी का नंदीग्राम में काफी वर्चस्व रहा है. महीनों से उनकी तृणमूल के नेताओं से अनबन चल रही थी. पार्टी के कई वरिष्ठ सांसदों ने उनसे बात करने की कोशिश की थी, लेकिन मामला नहीं सुलझा था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और बीजेपी के साथ चले गए.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू हो रहा है. जबकि अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. मतगणना 2 मई को होगी.