4 years ago
नई दिल्ली:

West Bengal, Assam, Tamil Nadu, Kerala, Puducherry Elections 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. प्रथम चरण में पश्चिम बंगाल में 82 फीसदी और असम में 76.9 फीसदी मतदान हुआ. दोनों राज्यों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान इन सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें से अधिकतम सीटें नक्सल प्रभावित जंगल महल क्षेत्र में हैं. 

वहीं असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, इस चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मंत्रियों तथा विपक्षी नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा. पश्चिम बंगाल में अधिकारियों ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने 7,061 परिसरों में बनाए 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की करीब 730 टुकड़ियों को तैनात किया है.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की प्रत्येक टुकड़ी में 100 सुरक्षाकर्मी हैं. मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. लोग गर्मी और बाद में हिंसा की किसी आशंका से बचने के लिए सुबह-सुबह ही मतदान के लिए उमड़ पड़े. वहीं असम में कुल 81,09,815 मतदाता पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 40,77,210 पुरुष और 40,32,481 महिलाएं हैं, जबकि 124 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, इसके अलावा नौ विदेशी मतदाता हैं. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा. 

Here are the Latest News Live Updates On Assembly Elections 2021:

Mar 28, 2021 01:20 (IST)
टीएमसी ने जारी किया ऑडियो क्लिप
सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को कथित रूप उद्योगपति और पार्टी नेता शिशिर बाजोरिया से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि चुनाव आयोग को कैसे प्रभावित करना है. (भाषा)
Mar 28, 2021 01:19 (IST)
भाजपा का दावा, ममता ने नंदीग्राम में जीत के लिए पार्टी नेता से मदद मांगी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 30 सीटों के लिए हुए मतदान के बीच भाजपा ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया, जिसमें कथित रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से एक भाजपा नेता को फिर से तृणमूल में शामिल होने और उन्हें जीतने में मदद करने के लिए मनाती सुनाई दे रही हैं. इस ऑडियो क्लिप से राज्य में नया विवाद खड़ा हो गया है. (भाषा)
Mar 28, 2021 01:17 (IST)
भाजपा को असम विधानसभा चुनाव में हार का आभास हो गया है: खड़गे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को दावा किया कि असम में भाजपा नीत गठबंधन को विधानसभा चुनाव में अपनी हार का आभास हो गया है, तभी उसके गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने उग्रवादी संगठनों के आत्मसमर्पण कर चुके सदस्यों को सेना और अर्धसैनिक बलों में नौकरी देने का वादा किया है.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा कि भगवा पार्टी ने अपने मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को इस बार मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित किया है क्योंकि भाजपा को डर है कि पांच साल में उसकी सरकार द्वारा वादे नहीं निभाए जाने को लेकर सवाल किये जा सकते हैं. (भाषा)
Mar 27, 2021 22:29 (IST)
पहले चरण में बंगाल में करीब 82 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. प्रथम चरण में पश्चिम बंगाल में 82 फीसदी और असम में 76.9 फीसदी मतदान हुआ. बंगाल की 30 सीटों जबकि असम की 47 सीटों के लिए वोट डाले गए. 
Mar 27, 2021 20:32 (IST)
बंगाल में 80 प्रतिशत, असम में 72 प्रतिशत वोटिंग
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान सम्पन्न हो गए. पहले चरण की वोटिंग में बंगाल में 79.79 प्रतिशत जबकि असम में 72.14 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

Mar 27, 2021 19:19 (IST)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- किम जोंग के स्टाइल में चल रहीं ममता
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाडी पर हमले को लेकर कहा कि ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है. ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं. अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं.
Advertisement
Mar 27, 2021 18:13 (IST)
बंगाल में अब तक 80 प्रतिशत वोटिंग
असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में शाम 5.30 बजे तक क्रमश: 72 प्रतिशत और 80 फीसदी मतदान हुआ. (एनडीटीवी संवाददाता)
Mar 27, 2021 16:06 (IST)
ममता का PM मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
प्रथम चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गपुर में यह बात कही. (एएनआई)
Advertisement
Mar 27, 2021 15:56 (IST)
बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 70.2 प्रतिशत मतदान
असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 3 बजे तक क्रमश: 62.1 प्रतिशत और 70.2 फीसदी मतदान हुआ. (एनडीटीवी)
Mar 27, 2021 14:59 (IST)
पश्चिम बंगाल चुनाव में भारी पैसा झोंक रही है भाजपा: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में किसी भी कीमत पर सत्ता में आने के लिए वहां वह बड़ी धनराशि खर्च कर रही है. गहलोत ने ट्वीट किया, ''''भाजपा अपनी सिद्धांत विहीन राजनीति के तहत किसी भी कीमत पर सत्ता पाने के लिए पश्चिम बंगाल में भारी धनराशि झोंक रही है.''
Advertisement
Mar 27, 2021 14:55 (IST)
दोपहर 1.30 बजे तक पश्चिम बंगाल में 54 प्रतिशत, असम में 45 फीसदी मतदान

प्रथम चरण के चुनावों में दोपहर 1.30 बजे तक पश्चिम बंगाल में 54 प्रतिशत, असम में 45 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. 
Mar 27, 2021 14:00 (IST)
पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान: TMC का गलत पर्ची निकलने का आरोप
Advertisement
Mar 27, 2021 13:59 (IST)
दोपहर एक बजे तक असम में 45 फीसदी मतदान 

बंगाल में 12 बजे तक 36 प्रतिशत
Mar 27, 2021 13:58 (IST)
माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष संग हाथापाई 

पूर्व मेदिनीपुर  जिले के सालबोनी इलाके में तृणमूल समर्थकों ने माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष से कथित तौर पर हाथापाई की और उनके वाहन पर पथराव किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही घोष सालबोनी बाजार पहुंचे तो कुछ तृणमूल समर्थकों ने उनका घेराव कर लिया और उनसे हाथापाई की। इसके बाद उन्होंने घोष की कार पर भी हमला किया. इलाके में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचाया और सुरक्षित निकाल कर ले गए. वाम मोर्चा सरकार में मंत्री रहे घोष ने कहा, ''यह लोकतंत्र पर हमला है. जंगल राज चल रहा है.'' घटना की रिपोर्टिंग कर रहे कुछ पत्रकारों से भी हाथापाई की गई.

Mar 27, 2021 13:56 (IST)
 शोमेंदु अधिकारी की कार पर हमला

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि उसके नेता शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु पर कांठी में तृणमूल समर्थकों ने हमला किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की गईं
पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले में सौमेंदु का चालक घायल हो गया. 

Mar 27, 2021 13:55 (IST)
EVM खराब होने के चलते मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन

पूर्व मेदिनीपुर के कांठी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं ने ईवीएम मशीनों में खराबी आने पर एक मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने माजना में मतदान केंद्र के बाहर सड़क बाधित की और आरोप लगाया कि वीवीपीएटी पर्चे में दिख रहा है कि उन्होंने जिस पार्टी के लिए मतदान किया है, उसके बजाए मत किसी अन्य पार्टी को पड़ा है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हालात को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर केंद्रीय बलों का एक दल तैनात किया गया है. 

Mar 27, 2021 13:46 (IST)
बंगाल चुनाव : हिंसा की छिटपुट घटनाएं, वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार पूर्वाह्न 12 बजे तक 36.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया और इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन कुल मिलाकर माहौल शांतिपूर्ण रहा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से ज्यादातर सीटें कभी नक्सल प्रभावित इलाका रहे जंगल महल में हैं. 
Mar 27, 2021 13:12 (IST)
दोपहर 12 बजे तक बंगाल में 36 फीसदी और असम में 26 फीसदी मतदान
Mar 27, 2021 11:51 (IST)
सुबह 11 बजे तक असम में 25.88 फीसदी मतदान
Mar 27, 2021 11:08 (IST)
Mar 27, 2021 10:49 (IST)
बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग के CEO से करेगा मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में दोपहर दो बजे कोलकाता में चुनाव आयोग प्रमुख से मुलाकात करेगा. 

Mar 27, 2021 09:51 (IST)
सुबह 9.30 बजे तक

Assembly Elections 2021 LIVE Updates: सुबह 9.30 बजे तक पश्चिम बंगाल में 14.3 और असम में 10.2 फीसदी मतदान 
Mar 27, 2021 09:30 (IST)
सुबह 9 बजे तक बंगाल में 7.72 और असम में  8.84 फीसदी मतदान

चुनाव आय़ोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक असम में 8.84 और पंश्चिम बंगाल में 7.72 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

Mar 27, 2021 09:17 (IST)
पूर्वी मिदनापुर के पोलिंग बूथ पर गोलीबारी, दो सुरक्षाकर्मी घायल

पश्चिम बंगाल की पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्सतामल पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान गोलीबारी की घटना के दौरान दो सुरक्षा कर्मी घाय़ल हो गए हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष ने TMC को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. 
Mar 27, 2021 09:11 (IST)
Mar 27, 2021 08:59 (IST)
असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Mar 27, 2021 08:48 (IST)
पश्चिम मिदनापुर से भाजपा के उम्मीदवार समित दास ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
Mar 27, 2021 08:46 (IST)
West Bengal Polls: पूर्वी मिदनापुर के पटशपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 67A पर मतदान जारी
Mar 27, 2021 08:30 (IST)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

असम और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें. 
Mar 27, 2021 08:03 (IST)
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारों में दिखने लगे लोग
Mar 27, 2021 08:02 (IST)
पश्चिम बंगाल की पश्चिम मिदनापुर सीट पर मतदान शुरू
Mar 27, 2021 07:54 (IST)
पीएम मोदी ने अधिक से अधिक मतदान की अपील की

असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका