असम और बंगाल के मतदाताओं से PM मोदी ने की अपील, रिकॉर्ड नंबर में करें मतदान

Assembly Election 2021 Voting Day Phase 1: असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
Assembly Election 2021 Voting Day Phase 1: पीएम मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की
नई दिल्ली:

Assembly Election 2021 Voting Day Phase 1: असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने पश्चिम बंगाल और असम के लोगों के लिए अलग अलग ट्वीट कर मतदान प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने मतदाताओं के लिए बंगाली भाषा में भी ट्वीट किया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की अपील करते हुए लिखा कि मैं मतदाताओं से आग्रह करता हूं, रिकॉर्ड संख्या में अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें.

Read Also: विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच प. बंगाल की 30, असम की 47 सीटों पर वोटिंग, जानें-10 अहम बातें

इसी तरह प्रधानमंत्री ने असम के मतदाओं से खासतौर पर अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनें. उन्होंने अपने आग्रह में युवाओं से अपील की कि मैं अपने युवा दोस्तों से मतदान का आह्वाहन करता हूं.

Advertisement
Advertisement

Read Also: पहले चरण के मतदान के लिये तैयार बंगाल और असम, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की किस्मत का होगा फैसला

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जहां 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वहीं असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए मतदान जारी है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कई मंत्रियों, विपक्ष के शीर्ष नेताओं की किस्मत का होगा फैसला.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर