4 years ago
नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल चुनाव में अंतिम चरण में विधानसभा की 35 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 3 बजे तक 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. निर्वाचन आयोग ने हालांकि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण फैलने की चिंता बनी हुई हैं. राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,207 मामले दर्ज किए गए जबकि 77 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती की गई है 224 कंपनियां सिर्फ बीरभूम जिले में तैनात की गई हैं. मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं.  सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर हैं जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं. 

Here are the Updates On West Bengal Phase 8 Voting in Hindi:

Apr 29, 2021 17:33 (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें एवं अंतिम चरण में 35 सीटों के लिए जारी मतदान में शाम पांच बजे तक 75.7 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
Apr 29, 2021 17:23 (IST)
पश्चिम बंगाल चुनाव : विधानसभा चुनाव के आठवें एवं अंतिम चरण में 35 सीटों के लिए जारी मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 68.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Apr 29, 2021 15:23 (IST)
TMC ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी 

विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले TMC ने भारतीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर लापरवाही को ओर इशारा किया है. पार्टी ने बताया कि चुनाव नतीजों से पहले किसी भी पोलिंग अधिकारी और CAPF कर्मचारी को RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट लाने के लिए नहीं कहा गया है.
Apr 29, 2021 15:18 (IST)
Election Update Hindi: TMC कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता कल्याण चौबे की कार का घेराव किया
Apr 29, 2021 15:15 (IST)
Polling Turnout: West दोपहर 3 बजे तक 57 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल चुनाव में अंतिम चरण में विधानसभा की 35 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 3 बजे तक 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Apr 29, 2021 13:39 (IST)
Polling Turnout: दोपहर 1.30 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल चुनाव में अंतिम चरण में विधानसभा की 35 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 1.30 बजे तक 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Advertisement
Apr 29, 2021 12:10 (IST)
Polling Turnout: दोपहर 12 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल चुनाव में अंतिम चरण में विधानसभा की 35 सीटों के लिए जारी मतदान में सुबह 12 बजे तक 37.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Apr 29, 2021 11:40 (IST)
Polling Turnout: सुबह 11.30 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल चुनाव के अंतिम चरण में 35 सीटों के लिए हो रहे मतदान में सुबह 11.30 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान हुआ.
Advertisement
Apr 29, 2021 11:39 (IST)
पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने विधानसभा चुनावों के लिए कोलकाता के चौरंगी में वोट डाला.
Apr 29, 2021 09:54 (IST)
Polling Turnout: सुबह नौ बजे तक 16.04 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल चुनाव के अंतिम चरण में 35 सीटों के लिए हो रहे मतदान में सुबह नौ बजे तक 16.04 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
Apr 29, 2021 08:51 (IST)
बीरभूमि में तय समय से आधे घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान
Apr 29, 2021 08:10 (IST)
Election Live Update: वोट डालने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती 

विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
Advertisement
Apr 29, 2021 08:05 (IST)
पीएम मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है.
Apr 29, 2021 08:03 (IST)
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिख रही है लंबी लंबी लाइनें
Apr 29, 2021 08:02 (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट