West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल चुनाव में अंतिम चरण में विधानसभा की 35 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 3 बजे तक 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. निर्वाचन आयोग ने हालांकि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण फैलने की चिंता बनी हुई हैं. राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,207 मामले दर्ज किए गए जबकि 77 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती की गई है 224 कंपनियां सिर्फ बीरभूम जिले में तैनात की गई हैं. मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं. सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर हैं जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं.
Here are the Updates On West Bengal Phase 8 Voting in Hindi:
विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले TMC ने भारतीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर लापरवाही को ओर इशारा किया है. पार्टी ने बताया कि चुनाव नतीजों से पहले किसी भी पोलिंग अधिकारी और CAPF कर्मचारी को RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट लाने के लिए नहीं कहा गया है.