गुजरात में खिलौने-चॉकलेट और कैंडी में छिपाई गई 1 करोड़ से ज्यादा की वीड जब्त

वीड को जिन खिलौनों, चॉकलेट, लंच बॉक्स और विटामिन कैंडी में छुपाया गया था. उनके पार्सल कनाडा, यूएसए और थाईलैंड से आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
गुजरात में हाइब्रिड और सिंथेटिक वीड जब्त

गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच, कस्टम और एक्साइज विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल तीनों के संयुक्त अभियान में सिंथेटिक और हाइब्रिड वीड को जब्त किया गया है. वीड को खिलौनों, चॉकलेट, लंच बॉक्स और विटामिन कैंडी में छुपाया गया था. जब्त किए गए पार्सल कनाडा, यूएसए और थाईलैंड से आए थे. अब तक 1.15 करोड़ रुपये की सामग्री जमा की जा चुकी है, और बाकी सामग्री की गिनती और जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Afghanistan News: कभी अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं को थी पूरी आज़ादी
Topics mentioned in this article