गुजरात में हाइब्रिड और सिंथेटिक वीड जब्त
गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच, कस्टम और एक्साइज विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल तीनों के संयुक्त अभियान में सिंथेटिक और हाइब्रिड वीड को जब्त किया गया है. वीड को खिलौनों, चॉकलेट, लंच बॉक्स और विटामिन कैंडी में छुपाया गया था. जब्त किए गए पार्सल कनाडा, यूएसए और थाईलैंड से आए थे. अब तक 1.15 करोड़ रुपये की सामग्री जमा की जा चुकी है, और बाकी सामग्री की गिनती और जांच जारी है.
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Exclusive: सत्ता मिली तो Nitish Kumar को हटाकर अपना CM बनाएगी BJP | Bihar Election